टीवी के मशहूर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के नए सीजन को अपना पहला करोड़पति मिल गया है. उदयपुर के रहने वाले इतिहास के शिक्षक ताज मोहम्मद रंगरेज ने शो में एक करोड़ रुपये जीते हैं.
एक करोड़ जीतने के बाद ताज ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा, 'यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि मैं करोड़पति बन गया हूं. मैं इस पैसे से अपनी 7 साल बेटी का इलाज कराउंगा, जो आंशिक रूप से देख नहीं सकती. मेरी एक घर खरीदने, तीन गरीब बच्चियों की स्कूल फीस देने और दो अनाथ लड़कियों की शादी कराने की भी तमन्ना है.'
ताज खेल की शुरुआत से ही आत्मविश्वास से लबरेज दिखे. वह उदयपुर के फतेहगढ़ स्कूल में शिक्षक हैं. वह पिछले दस साल से बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं. इस सीजन का पहला करोड़पति बनने पर अमिताभ बच्चन ने ताज को शुभकामनाएं दीं.