श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में ख्रीयू क्षेत्र में एक पुलिस थाने में क्रुद्ध भीड़ ने विस्फोटक रखने के स्थान पर आग लगा दी जिसके बाद हुए धमाके में रविवार को चार नागरिक मारे गये और 35 अन्य घायल हो गये.
श्रीनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर भीड़ ने पुलिस थाने को घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बलों को बुलाना पड़ा जिन्होंने कर्मियों को पुलिस थाने से सुरक्षित निकाला.
पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने इसके बाद थाने में आग लगा दी जिससे भीषण विस्फोट हुआ. इस स्थान पर रसोई गैस के सिलिंडरों के अलावा कुछ विस्फोटक पदार्थ भी रखा हुआ था.
उन्होंने कहा कि घटना में 4 नागरिक मारे गये हैं और 35 अन्य घायल हुए हैं. हंदवाड़ा, बारामूला शहर, बडगाम, अवंतीपुरा और गांदेरबल को छोड़कर शेष घाटी में कर्फ्यू लगा हुआ है.