मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने 26/11 के आरोपी अजमल कसाब पर आरोप तय कर दिए हैं. कसाब के अलावा दो अन्य आरोपियों फहीम और सबाउद्दीन पर भी कोर्ट ने आरोप तय कर दिए. कसाब पर कुल 86 आरोप लगाए गए हैं.
ये सभी आरोप पास्पोर्ट विस्फोटक एवं आर्म्स एक्ट के तहत लगाए गए हैं. आईपीसी की जिन धाराओं के तहत कसाब पर आरोप लगाए गए हैं वो हैं धारा 302, 307, 333 और 342. इसके अलावा कसाब ने यह भी कबूल कर लिया है कि वो बालिग है और उसकी उम्र 21 साल है.
अदालत में जब मजिस्ट्रेट ने कसाब से उसका नाम पता और उम्र पूछा तो उसने नाम पता तो सही बताया ही साथ ही अपनी उम्र भी 21 साल बता दी. हालांकि इसके बाद उसे अपनी भूल का एहसास हो गया और उसने कहा कि अगर अदालत को उसपर भरोसा होता तो वही अभी जेल में नहीं होता.
कसाब पर कुल 312 धाराओं में आरोप लगाए गए हैं. मुंबई हमले में जितने लोग मारे गए, कसाब पर उतनी ही बार अलग अलग धारा 302 लगाई गई है. हालांकि कसाब ने आरोपों से इनकार किया है.