scorecardresearch
 

सिद्धारमैया बोले- कुमारस्वामी ने मुझे दुश्मन समझा और बदला लेने लगे

सिद्धारमैया ने कहा कि कुमारस्वामी समझते हैं कि मैं उनका दुश्मन हूं और वह मुझसे बदला लेने लगे. अगर उन्हें लगता कि मैं उनका दोस्त, शुभचिंतक और सहयोगी हूं तो कुछ नहीं होता.

Advertisement
X
कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (फाइल फोटो)
कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (फाइल फोटो)

कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) नेताओं और सिद्धारमैया के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि कुमारस्वामी समझते हैं कि मैं उनका दुश्मन हूं और वे मुझसे बदला लेने लगे. अगर उन्हें लगता कि मैं उनका दोस्त, शुभचिंतक और सहयोगी हूं तो कुछ नहीं होता. यही समस्या थी. मैं उनका दुश्मन कैसे हो सकता हूं.

बता दें, कुमारस्वामी सरकार गिरने के पीछे एचडी देवगौड़ा समेत सभी जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) नेता सिद्धारमैया को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. सिद्धारमैया ने मैसूर में पत्रकारों से कहा, 'एचडी कुमारस्वामी ने मुझे कभी दोस्त या विश्वासपात्र नहीं माना, बल्कि मुझे दुश्मन माना और इससे सारी समस्याएं पैदा हुईं.'

देवगौड़ा ने अभी हाल में कर्नाटक सरकार गिरने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने सिद्धारमैया का नाम लिए बगैर कहा था कि कांग्रेस के कुछ मित्र उनके बेटे को मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं देख सके, इसलिए वे कुमारस्वामी की अगुवाई वाली सरकार को गिराना चाहते थे.

Advertisement

एचडी कुमारस्वामी ने भी कहा था, 'मैं इस पर गौर कर रहा हूं कि आज की राजनीति कहां जा रही है. यह अच्छे लोगों के लिए नहीं है बल्कि पूरी राजनीति जाति पर टिक गई है. अब इसे मेरे परिवार में न लाएं. मैंने पद छोड़ दिया. अब मुझे शांति से रहने दें. मुझे आगे राजनीति में नहीं रहना है. जब मैं सत्ता में था तो अच्छा काम किया. मैं लोगों के दिल में शांति देखना चाहता हूं.'

अभी हाल में कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार गिर गई. वहां कांग्रेस और जनता दल सेकुलर (जेडीएस) की गठबंधन सरकार थी. दोनों पार्टी के कई विधायकों ने सरकार से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सरकार पर संकट के बादल मंडरा गए. विपक्ष की मांग पर स्पीकर रमेश कुमार ने ट्रस्ट वोट कराया जिसमें कुमारस्वामी बहुमत नहीं दिखा सके और उनकी सरकार गिर गई.

Advertisement
Advertisement