scorecardresearch
 

कर्नाटक में नया नाटक, BJP विधायक ने सिद्धारमैया से मिलने का वक्त मांगा

बीजेपी विधायक उमेश कुट्टी ने सिद्धारमैया से मुलाकात का वक्त मांगा है. सिद्धारमैया बीमार हैं, इस वजह से अभी उमेश कुट्टी को मिलने का वक्त नहीं दिया है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (IANS)
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (IANS)

कर्नाटक में नया सियासी ड्रामा शुरू होता दिख रहा है. मंत्रिमंडल में जगह न मिलने के बाद बीजेपी विधायक उमेश कुट्टी ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात का वक्त मांगा है. हालांकि, सिद्धारमैया बीमार हैं. इस वजह से अभी उमेश कुट्टी को मुलाकात का वक्त नहीं दिया है. बता दें, कुछ दिन पहले ही येदियुरप्पा कैबिनेट का विस्तार किया गया था और 17 विधायकों को मंत्री बनाया गया था. इसे लेकर कुछ बीजेपी नेताओं में नाराजगी की खबर है.

बीएस येदियुरप्पा कैबिनेट विस्तार के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखे गए. प्रदर्शनकारियों की शिकायत थी कि उनके विधायक को मंत्री पद नहीं दिया गया. सुलिला से बीजेपी विधायक अंगारा ने कहा कि उन्हें मंत्री नहीं बनाए जाने से सुलिला विधानसभा क्षेत्र के लोगों में रोष है. 

Advertisement

गौरतलब है कि कर्नाटक के तीन-सप्ताह पुराने बीजेपी मंत्रिमंडल में मंगलवार को विस्तार किया गया और 17 विधायकों को शामिल किया गया, जिसमें एक निर्दलीय भी शामिल है. राज्य के राज्यपाल वजुभाई वाला ने राजभवन में 17 सांसदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

शपथ लेने वाले विधायकों में गोविंद करजोल, सी.एन. अश्वथ नारायण, लक्ष्मण सावदी, के.एस.ईश्वरप्पा, आर अशोक, जगदीश शेट्टार, बी श्रीरामुलु, एस. सुरेश कुमार, वी. सोमन्ना, सी. टी. रवि, बसवराज बोम्मई, कोटा श्रीनिवास पुजारी, जे.सी.मधु स्वामी, चंद्रकांत गौड़ा पाटिल, एच. नागेश, प्रभु चौहान और जॉली शशिकला अन्नासाहेब के नाम शामिल हैं.

बीजेपी के दिग्गज लिंगायत समुदाय के नेता बी.एस. येदियुरप्पा (76) 23 जुलाई को 14 महीने पुरानी जेडी-एस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के पतन के बाद और सत्ता में लौटने के बाद चौथी बार मुख्यमंत्री बने.

Advertisement
Advertisement