scorecardresearch
 

राज्य सरकार ने मंत्री को दी 'लकी' SUV, कभी CM करते थे इसका इस्तेमाल

इससे पहले मंत्री ने इनोवा कार लेने से मना कर दिया था. उनका कहना था, 'मुझे एसयूवी चाहिए क्योंकि इनोवा में असहज महसूस करता हूं. इनोवा की ऊंचाई कम है. एसयूवी की ऊंचाई अधिक होती है. इसलिए मैं आधिकारिक वाहन के रूप में एसयूवी की मांग कर रहा हूं. अगर सरकार मुझे ये कार आवंटित नहीं करती, तो शायद मैं अपने वाहन का इस्तेमाल करूंगा.'

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री नकवी के साथ कर्नाटक के मंत्री जमीर अहमद (फाइल)
केंद्रीय मंत्री नकवी के साथ कर्नाटक के मंत्री जमीर अहमद (फाइल)

कर्नाटक में एक ओर एचडी कुमारस्वामी सरकार के अस्तित्व को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं तो दूसरी ओर राज्य सरकार ने अपने एक मंत्री पर दरियादिली दिखाते हुए उनकी मांग के अनुरूप महंगी एसयूवी कार सौंप दी.

खास बात यह है कि इस एसयूवी कार का इस्तेमाल इससे पहले बतौर मुख्यमंत्री सिद्दारमैया कर चुके हैं और कहा जा रहा है कि उन्होंने इसी कार की ख्वाहिश की थी.

लकी साबित हो सकती है एसयूवी

राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमीर अहमद खान ने पिछले दिनों खुद के लिए लग्जरी एसयूवी की मांग की थी. उन्‍होंने कार्मिक विभाग और प्रशासनिक सुधार (DPAR)को पत्र लिखकर इनोवा की जगह एसयूवी (टोयोटा फॉर्च्यूनर) आवंटित करने का अनुरोध किया था.

सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि सरकार ने अपने इस मंत्री के लिए एसयूवी देने पर रजामंदी दे दी है, इस एसयूवी का इस्तेमाल इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया करते थे. जमीर इस कार को इसलिए चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता है कि यह उनके लिए लकी साबित हो सकती है.

Advertisement

हालांकि उन्होंने इस खबरों को बकवास बताया और कहा कि उन्होंने बस एक एसयूवी की मांग की थी जिसका इस्तेमाल कोई मंत्री न कर रहा हो. उन्होंने आगे कहा, 'सरकार में ऐसी 3 गाड़ियां उपलब्ध थी और मैंने खासतौर पर सिद्दारमैया की गाड़ी की कोई मांग नहीं की थी.'

नहीं चाहिए थी इनोवा

इससे पहले मंत्री ने इनोवा कार लेने से मना कर दिया था. उनका कहना था, 'मुझे एक एसयूवी चाहिए क्योंकि इनोवा में मैं असहज महसूस करता हूं. इनोवा की ऊंचाई कम है. एसयूवी की ऊंचाई अधिक होती है. इसलिए मैं आधिकारिक वाहन के रूप में एसयूवी की मांग कर रहा हूं. अगर सरकार मुझे ये कार आवंटित नहीं करती, तो शायद मैं अपने वाहन का इस्तेमाल करूंगा.'

जमीर अहमद का कहना था, 'बचपन से मैं बड़ी कार का उपयोग करता रहा हूं. मुझे नहीं लगता कि कोई मुझे यह बताए कि यह वीवीआईपी संस्कृति है. मैं एक मंत्री हूं, अगर मैं छोटे वाहन में जाऊंगा तो कोई भी मुझ पर ध्यान नहीं देगा. लोग तब मुझे देखेंगे जब मैं बड़े वाहन में जाऊंगा.'

बता दें, जमीन अहमद कर्नाटक चुनाव से पहले ही जेडीएस छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इस वजह से कुमारस्‍वामी से उनके रिश्‍ते तल्‍ख चल रहे हैं. हालांकि कुमारस्‍वामी ने उनकी मनचाही कार उन्हें सौंप दी है.

Advertisement

CM की निजी कार वो भी 1.5 करोड़ की

कुमारस्वामी के बारे में जमीर अहमद का कहना था, 'वह मुख्यमंत्री हैं और बेहद लोकप्रिय भी हैं. सब लोग जानते हैं. लेकिन मैं छोटी कार में जाऊंगा तो मुझे कोई नहीं जानेगा.'

हालांकि उनकी इस मांग पर विपक्ष ने जमकर मखौल बनाया. मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी का कहना था कि आज वो बड़ी गाड़ी मांग रहे हैं, कल बड़ा घर मांगेंगे.

मंत्रियों को कार न खरीदने की हिदायत देने के बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने निर्णय लिया था कि वो खुद के लिए अपनी व्यक्तिगत कार का उपयोग करेंगे. कुमारस्‍वामी अपनी जिस एसयूवी (रेंज रोवर) का प्रयोग करने की बात कर रहे हैं, उसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए है.

Advertisement
Advertisement