scorecardresearch
 

बीजेपी विधायक विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी बने कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर

बीजेपी विधायक विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी कर्नाटक विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए हैं. बता दें, विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया था. उनके अलावा किसी और प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था. इस कारण विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को निर्विरोध स्पीकर चुना गया.

Advertisement
X
विश्वेश्वर हेगड़े
विश्वेश्वर हेगड़े

बीजेपी विधायक विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी कर्नाटक विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए हैं. बता दें, विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया था. उनके अलावा किसी और प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था. इस कारण विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को निर्विरोध स्पीकर चुना गया.

बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व की पसंद के आधार पर विश्वेश्वर को कर्नाटक का स्पीकर चुना गया है. कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार के गिरने के बाद विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया था.

इसके बाद से ही स्पीकर के नाम को लेकर चर्चा गर्म थी. स्पीकर के पद को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता केजी बोपैया का नाम सबसे आगे था. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा भी बोपैया को ही स्पीकर बनाए जाने के पक्ष में थे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के फैसले ने सारे कयासों को पलटकर रख दिया.

Advertisement

अंतिम समय में भाजपा विधायक विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया और उनके अलावा इस पद पर किसी अन्य ने नामांकन भी नहीं किया. परिणाम यह हुआ कि कागेरी को एकतरफा जीत मिली और वो स्पीकर चुन लिए गए.

इससे पहले विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी बीजेपी सरकार में भी शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. माना जाता है कि छह बार के विधायक कागेरी का सदन में मौजूद सभी पार्टियों के नेताओं से बेहतर संबंध हैं.

सोमवार को रमेश कुमार ने दिया इस्तीफा

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दिया. सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुने गए रमेश कुमार 14 महीनों तक पद पर रहे.

कुमार ने सदन में कन्नड़ में कहा, 'मैं व्यक्तिगत कारणों से विधानसभा अध्यक्ष के सम्मानित पद से इस्तीफा दे रहा हूं. मेरे 14 महीनों के अध्यक्ष पद के कार्यकाल में सहयोग करने के लिए मैं सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं.'

Advertisement
Advertisement