scorecardresearch
 

कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट, मुंबई में इलाज करवाते मिले ‘लापता’ कांग्रेस MLA

कांग्रेस से बगावत करने वाले श्रीमंत पाटिल बुधवार रात से ही नहीं मिल रहे थे, अब उनकी एक तस्वीर सामने आई है. वह मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं और इलाज करवा रहे हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल
कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल

कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एचडी कुमारस्वामी की सरकार पर संकट बरकरार है और इस बीच कई बागी विधायक विधानसभा में नहीं पहुंचे हैं. कांग्रेस से बगावत करने वाले श्रीमंत पाटिल बुधवार रात से ही नहीं मिल रहे थे, अब उनकी एक तस्वीर सामने आई है. वह मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं और इलाज करवा रहे हैं.

बुधवार को ही कांग्रेस पार्टी की तरफ से शिकायत की गई थी कि उनके रिजॉर्ट से एक MLA गायब हो गया है. ये शिकायत पुलिस में भी दर्ज करवाई गई थी. अब गुरुवार सुबह जब कर्नाटक की विधानसभा में फ्लोर टेस्ट जारी है, तब ये तस्वीर सामने आई है. श्रीमंत बालासाहेब पाटिल मुंबई में अपना इलाज करवा रहे हैं.

बुधवार को ही एचडी कुमारस्वामी और सिद्धारमैया ने अपने विधायकों संग बैठक की थी, लेकिन बैठक के बाद पाटिल लापता हो गए थे. श्रीमंत कर्नाटक की कागवाड विधानसभा सीट से विधायक हैं.

Advertisement

a_071819115931.jpeg

 

आपको बता दें कि गुरुवार को जब फ्लोर टेस्ट पर बहस चल रही है, उसमें कांग्रेस के दो विधायक, बसपा विधायक समेत कई अन्य बागी विधायक विधानसभा में नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में कुमारस्वामी की सरकार पर वोटिंग के समय संकट आ सकता है.

फ्लोर टेस्ट पर बहस के दौरान मुख्यमंत्री कुमारस्वामी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि आज सिर्फ मेरी सरकार पर ही संकट नहीं है, बल्कि स्पीकर पर भी जबरन दबाव बनाया जा रहा है. मैंने अपने कार्यकाल में जनता के लिए काम किया है. कुमारस्वामी ने कहा कि विपक्ष को सरकार गिराने की काफी जल्दी है, BJP इतनी जल्दबाजी क्यों कर रही है.

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस विधायकों के बीच तीखी बहस हुई. कांग्रेस की ओर से जब सिद्धारमैया बोल रहे थे, तब बीजेपी विधायकों ने विरोध किया. इस बीच डीके शिवकुमार बीच में खड़े हुए और बीजेपी वालों पर बरस गए.

Advertisement
Advertisement