कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी सरकार का भविष्य अब से कुछ देर में विधानसभा में तय होगा. 16 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद सरकार के पास आंकड़ों की कमी है, जिसकी वजह से आज विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव लाया जा रहा है. दोनों पक्षों का दावा है कि उनके पास नंबर है और वह फ्लोर टेस्ट जीतने में सफल होंगे. इस बीच विधानसभा में आज क्या-क्या हो सकता है, एक नज़र डालें
• अगर एचडी कुमारस्वामी सरकार के पास नंबर नहीं तो सीएम सदन में भाषण देंगे और इस्तीफा देने का ऐलान कर देंगे.
• अगर सरकार के पास नंबर होंगे तो सदन में बहस चलती रहेगी और फिर विश्वास मत प्रस्ताव होगा
• अगर सरकार ट्रस्ट वोट में फेल होती है तो मुख्यमंत्री सीधा राज्यपाल के पास इस्तीफा देने जाएंगे
• कांग्रेस-जेडीएस सरकार को उम्मीद है कि कुछ बीजेपी के विधायक हाउस में नहीं होंगे, सरकार बच सकती है
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बागी विधायकों को कुछ हद तक राहत दी थी. बागी विधायकों पर पार्टी के द्वारा जारी व्हिप लागू नहीं होगा, यानी उनके पास ऑप्शन होगा कि विधानसभा सत्र में शामिल होना है या नहीं.
हालांकि, बागी विधायक रामलिंगा रेड्डी ने बुधवार शाम को ऐलान किया कि वह अब सरकार के पक्ष में ही मतदान करेंगे.
कर्नाटक विधानसभा में क्या है आंकड़ों का सियासी खेल (224)
कर्नाटक विधानसभा (कुल नंबर)
बीजेपी 105
निर्दलीय 2
कांग्रेस 78 + 1 (स्पीकर)
जेडीएस 37
बसपा 1
मनोनीत 1
इस्तीफे या अयोग्यता के बाद
बीजेपी 105
निर्दलीय 2
जेडीएस 34
कांग्रेस 65
बसपा 1
मनोनीत 1
अगर आंकड़ों को देखें तो विश्वास मत में कुमारस्वामी सरकार को मुंह की खानी पड़ सकती है. क्योंकि अयोग्यता या इस्तीफों के बाद कांग्रेस-जेडीएस के पास 100-101 विधायक होंगे तो वहीं बीजेपी के पास अकेले दम पर 105 विधायक होंगे.