आखिरकार मारुति 800 को अलविदा कहने का दिन आ ही गया है. ये कार एक अप्रैल यानि गुरुवार से दिल्ली समेत 13 शहरो में बिकनी बंद हो जाएगी. यानि मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, सूरत, कानपुर, आगरा, हैदराबाद और बैंगलोर जैसे शहरों में इस कार को खरीदने का आज आखिरी दिन है.
असल मे इन 13 शहरो में गुरुवार यानि पहली अप्रैल से यूरो 4 प्रदूषण मानक लागू हो रहा है. मारुति सुजुकी ने इस कार को छोड़ कर अपने सभी मॉडलों को यूरो 4 के तहत अपग्रेड कर लिया है. जाहिर है मारुति 800 का भविष्य अब सिर्फ उन शहरो में है जहां यूरो-4 मानक नहीं है.