जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हिंसा के बाद सोमवार से कैंपस खुल गया. जेएनयू प्रशासन ने सभी शिक्षकों को एडवाइज़री जारी किया है और पढ़ाई की एक्टिविटी में शामिल होने को कहा है.
जेएनयू कैंपस खुलने के बाद वाइंस चांसलर एम.जगदीश कुमार ने कहा कि विंटर सेमेस्टर का पहला दिन आज से शुरू हो गया और 50 फीसदी से ज्यादा छात्रों ने हॉस्टेल फीस दे दी. मैं सभी छात्रों से अपील करता हूं कि वे अपना रजिस्ट्रेशन करा लें नहीं तो उनका एक साल खराब हो जाएगा. उन्होंने कहा कि छात्रों के माता-पिता को मेरी सलाह है कि वे अपने बच्चों को विंटर प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बोलें. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनका एक साल खराब हो जाएगा.
Jawaharlal Nehru University Vice Chancellor M. Jagadesh Kumar: The first day of winter semester has started&more than 50% of the students have paid their hostel dues®istered; classes have begun. Appeal to all students to register else it will lead to loss of one academic year. pic.twitter.com/6zRA8JiNhx
— ANI (@ANI) January 13, 2020
दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की ओर से सेमेस्टर की फीस भरने का पोर्टल बंद कर दिया गया है. छात्रों का कहना है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि छात्र बढ़ी हुई हॉस्टल की फीस भरें. बता दें कि बढ़ी हॉस्टल फीस के कारण ही JNU में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था, जिसके बाद CAA तक बात पहुंची और फिर हिंसा हुई.
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संगठन (JNUSU) की ओर से रविवार को ट्वीट कर प्रशासन पर जबरन बढ़ी हुई फीस लेने का आरोप लगाया गया. ट्विटर पर लिखा गया है कि यूनिवर्सिटी के कई छात्र नए सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाह रहे थे, लेकिन फीस भरने वाले पोर्टल को ही बंद किया गया है.
बता दें कि नवंबर में जेएनयू में हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद कैंपस में छात्रों ने काफी विरोध किया था. प्रशासन और छात्रों के बीच इस दौरान काफी बहस हुई, कई बैठकों के बाद JNU प्रशासन ने एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी थी.
JNUSU की ओर से ट्वीट में लिखा गया, ‘कुछ छात्रों ने ट्यूशन फीस भरने की कोशिश की लेकिन प्रशासन की ओर से फीस भरने की प्रक्रिया पर रोक लगाई गई है, जबतक कि बढ़ी हुई हॉस्टल फीस नहीं भर दी जाती है.’ छात्र संगठन ने लिखा कि हमारे द्वारा किए जा रहे अच्छे बर्ताव काे जबाव में प्रशासन गलत व्यवहार कर रहा है. हम शुरू से ही VC के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं और ये मांग जारी रहेगी.
गौरतलब है कि जेएनयू में 5 जनवरी को हिंसा हुई थी, जिसके बाद से ही प्रशासन और छात्रों के बीच विवाद चल रहा है. इस विवाद के बीच भी JNU में नए सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन जारी रहा था, सोमवार से कैंपस में क्लास भी शुरू हो रही हैं.