पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को हाल ही में भारत रत्न से नवाजा गया है. अटल को भारत रत्न देने के बाद मोदी सरकार अब 500 शहरों के सौंदर्यीकरण कार्यक्रम से देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू का नाम हटाकर वाजपेयी का नाम देने वाली है.
अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू के नाम पर चलने वाले 'जेएनएनयूआरएम' कार्यक्रम को अब अटल मिशन फॉर रिजुएनेट एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (एएमआरयूटी) के नाम से जाना जाएगा. यह कार्यक्रम 10 साल का होगा, जिसमें कुछ 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश किए जाएंगे. यूपीए-2 सरकार ने 'जेएनएनयूआरएम' ने दूसरे चरण की प्रारंभिक तैयारियां कर ली थीं, लेकिन यूपीए सरकार स्कीम को मंजूरी नहीं दे पाई थी.
'जेएनएनयूआरएम' का पहले चरण का कार्यक्रम पिछले साल आखिर में खत्म हो गया था. शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने स्कीम को फिर से लॉन्च करने का ऐलान कर दिया था. सूत्रों के मुताबिक, एएमआरयूटी में सीवेज, वॉटर सप्लाई से जुड़े नियमों को बनाने के बाद इसे फिर से लॉन्च किया जाएगा.