झारखंड के मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने दोबारा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. शिबू इस बार जामताड़ा विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाएंगे.
इससे पहले शिबू को तमाड़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें झारखंड पार्टी के उम्मीदवार राजा पीटर ने 9000 से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी.
उधर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तथा झारखंड़ विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक (झाविमो)के केन्द्रीय अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने यह घोषणा की है कि अगर शिबू जामताड़ा से चुनाव लड़ते हैं तो वह (मरांडी) उनके खिलाफ चुनाव में उम्मीदवार होंगे.