scorecardresearch
 
Advertisement

जम्मू में मोबाइल इंटरनेट बंद, 40 कंपनियां तैनात, श्रीनगर में धारा 144 लागू

aajtak.in | 05 अगस्त 2019, 7:31 AM IST

कश्मीर को लेकर हलचल बढ़ गई है. राज्य की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और एनसी नेता उमर अब्दुल्ला को श्रीनगर में नजरबंद किया गया है. श्रीनगर में धारा 144 लगा दी गई है. वहीं मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. वहीं श्रीनगर में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आपात बैठक बुलाई. बैठक में जम्मू और कश्मीर के डीजीपी भी मौजूद रहे. इस बीच जम्मू में भी हलचल तेज हो गई है. रैपिड एक्शन फोर्स समेत 30 हजार अतिरिक्त जवान को तैनात किया गया है.जम्मू में धारा 144 लगा दी गई है.

 

 

6:53 AM (6 वर्ष पहले)

रवींद्र रैना का महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला पर हमला

Posted by :- Devang Gautam
जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा है कि महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर के लोगों के साथ छल किया. दोनों आतंकियों के हित में काम करते हैं.
6:41 AM (6 वर्ष पहले)

जम्मू में धारा 144 लागू

Posted by :- Devang Gautam
जम्मू में धारा 144 लगा दी गई है. यहां पर मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद है. आवागमन के साधनों की कमी से यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
6:17 AM (6 वर्ष पहले)

6,000 से अधिक पर्यटकों ने छोड़ा कश्मीर

Posted by :- Devang Gautam
घाटी में पर्यटक उद्योग को बड़ा नुकसान हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स  के अनुसार  6,000 से अधिक पर्यटकों ने कश्मीर छोड़ दिया है.
5:15 AM (6 वर्ष पहले)

कश्मीर के समाधान की शुरुआत शुरू: अनुपम खेर

Posted by :- Devang Gautam
अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि कश्मीर के समाधान की शुरुआत हो गई है.
Advertisement
3:58 AM (6 वर्ष पहले)

कश्मीर में स्थिति चिंताजनक:ज्योतिरादित्य सिंधिया

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कश्मीर में स्थिति वास्तव में चिंताजनक है. सरकार को अपने इरादे स्पष्ट करने चाहिए. अनिश्चितता और भय ही स्थिति को खराब करने का काम करता है. उन्होंने कहा कि सरकार को खुला, पारदर्शी होना चाहिए साथ ही लोगों और विपक्षी नेताओं को विश्वास में लेना चाहिए.
3:11 AM (6 वर्ष पहले)

जम्मू में इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से बंद किया गया

Posted by :- Devang Gautam
डिप्टी कमिश्नर सुषमा चौहान ने बताया कि जम्मू में इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
2:08 AM (6 वर्ष पहले)

महबूबा बोलीं- वाजपेयी की कमी आज सबसे ज्यादा महसूस हो रही

Posted by :- Devang Gautam
श्रीनगर में नजरबंद होने के बाद पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया है. महबूबा ने ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी का नेता होने के बाद भी अटल बिहारी वाजपेयी कश्मीरियों के साथ सहानुभूति रखे. आज उनकी कमी को हम सबसे ज्यादा महसूस कर रहे हैं.

1:31 AM (6 वर्ष पहले)

जम्मू में मोबाइल इंटरनेट बंद

Posted by :- Devang Gautam
जम्मू जिले में भी सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू होगी. मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.
1:15 AM (6 वर्ष पहले)

सज्जाद लोन भी नजरबंद

Posted by :- Devang Gautam
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन को भी नजरबंद किया गया है.
Advertisement
1:13 AM (6 वर्ष पहले)

उमर अब्दुल्ला बोले- शांति बनाए रखें

Posted by :- Devang Gautam
 नजरबंद होने के बाद उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि हिंसा से केवल उन लोगों के हाथों में खेलेंगे जो राज्य की भलाई नहीं चाहते. शांति के साथ रहें और ईश्वर आप सभी के साथ रहें.
12:58 AM (6 वर्ष पहले)

राज्यपाल ने बुलाई आपात बैठक

Posted by :- Devang Gautam
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने श्रीनगर में आपात बैठक बुलाई है. बैठक में जम्मू और कश्मीर के डीजीपी भी मौजूद हैं. इसके अलावा मुख्य सचिव भी बैठक में हैं.
12:40 AM (6 वर्ष पहले)

महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला नजरबंद

Posted by :- Devang Gautam
श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को नजरबंद कर दिया गया है. यहां पर धारा 144 लगा दी गई है. इन दोनों नेताओं के अलावा कांग्रेस के नेता उस्मान माजिद और सीपीआई(एम) के विधायक एमए तारिगामी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
12:08 AM (6 वर्ष पहले)

श्रीनगर में कर्फ्यू, धारा 144 लागू

Posted by :- Rachit kumar
5 अगस्त से श्रीनगर में धारा-144 लगा दी गई है, जो अगले आदेश तक लागू रहेगी. इस आदेश के मुताबिक भीड़ इकट्ठा नहीं हो पाएगी और शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे. रैली या सार्वजनिक सभा आयोजित करने पर बैन लगा दिया गया है.
12:00 AM (6 वर्ष पहले)

कश्मीर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित

Posted by :- Rachit kumar
कश्मीर के हालात को लेकर हर कोई चिंता में है. इस बीच कश्मीर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. श्रीनगर समेत कई इलाकों में पाबंदी लगा दी गई है.
Advertisement
11:34 PM (6 वर्ष पहले)

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने किया नजरबंद होने का दावा

Posted by :- Rachit kumar
एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट में नजरबंद होने का दावा किया है. उन्होंने लिखा, मुझे लगता है कि मुझे आज आधी रात से नजरबंद कर दिया जाएगा और सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह पता करने का कोई तरीका नहीं है कि क्या यह सच है.
11:14 PM (6 वर्ष पहले)

कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

Posted by :- Rachit kumar
कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इंटरनेट बंद होने की खबर है और कर्फ्यू पास भी जारी किए गए हैं. जाने कल क्या होगा. यह एक लंबी रात है.
8:15 PM (6 वर्ष पहले)

अब्दुल्ला बोले- ये कश्मीर के लिए सबसे बुरा वक्त

Posted by :- Rachit kumar
सर्वदलीय बैठक के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर के लिए यह सबसे बुरा वक्त है. अब से पहले कभी भी अमरनाथ यात्रा रद्द नहीं की गई. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान कोई ऐसा कदम न उठाएं जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़े.
6:28 PM (6 वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला के घर पर सर्वदलीय बैठक जारी

Posted by :- Rachit kumar
जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के घर सर्वदलीय बैठक जारी है. इस बैठक में कांग्रेस, पीडीपी, सज्जाद लोन और शाह फैसल की पार्टी के नेता भी शामिल हैं.
6:23 PM (6 वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर में एक दुकान से मिले 15 ग्रेनेड

Posted by :- Rachit kumar
जम्मू-कश्मीर के फेरकियां इलाके में स्थित एक टेलर की दुकान से 15 ग्रेनेड मिलने के बाद उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास केरन में हुई. इस ब्लास्ट में रविवार सुबह एक शख्स की मौत हो गई थी. जैसे ही यह जानकारी मिली, पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि दुकान से 15 ग्रेनेड बरामद हुए हैं.


Advertisement
4:16 PM (6 वर्ष पहले)

पर्यटकों से सोमवार सुबह तक कश्मीर छोड़ने का आदेश

Posted by :- Rachit kumar
प्रशासन ने कश्मीर में होटलों के मालिकों से कहा है कि वे पर्यटकों से सोमवार सुबह तक जाने को कह दें. उनसे कहा गया है कि अगर उनके पास यात्रा के लिए टिकट नहीं है तो श्रीनगर एयरपोर्ट पर सरकार उनकी यात्रा का ध्यान रखेगी.
3:31 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal
3:24 PM (6 वर्ष पहले)

आजादी के बाद जिसका इंतजार था अब होने वाला है- रामदेव

Posted by :- Panna Lal
जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया दी है. बाबा रामदेव ने रविवार को देहरादून में कहा कि आजादी के बाद से जिसका इंतजार था अब वो होने वाला है. देश की एकता के लिए जरूरी है कि धारा 370 खत्म हो. बाबा रामदेव ने कहा है कि उन्हें अमित शाह पर पूरा भरोसा है. बाबा रामदेव ने कहा कि जम्मू कश्मीर हमारा था और रहेगा. रामदेव ने कहा कि वहां पर तिरंगा का अपमान करने वाले, पाकिस्तान से फंडिग लेकर भारतीय सेना पर आक्रमण करने वाले जिंदा नहीं बचेंगे. रामदेव ने कहा कि जो भय का माहौल बनाने वाले हैं उनको मुंह की खानी पड़ेगी.
3:17 PM (6 वर्ष पहले)

PoK नेता से मिले पाकिस्तान विदेश मंत्री

Posted by :- Panna Lal
घाटी में तनाव के बीच पाकिस्तान भी सक्रिय हो गया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आज PoK के प्रधानमंत्री राजा फारूक हैदर से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच कथित तौर पर सुरक्षा हालात और लाइन ऑफ कंट्रोल पर पैदा हुए तनाव पर बातचीत हुई.
2:27 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal
Advertisement
2:26 PM (6 वर्ष पहले)

गृह सचिव, NSA के साथ अमित शाह की बैठक खत्म

Posted by :- Panna Lal
जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर संसद में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में चल रही बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में गृह मंत्रालय के अफसर, गृह सचिव राजीव गाबा और NSA अजित डोभाल मौजूद रहे.
2:21 PM (6 वर्ष पहले)

शाम 6 बजे महबूबा के घर सर्वदलीय बैठक

Posted by :- Panna Lal
महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि भारत सरकार को कश्मीर के हालात से कोई मतलब नहीं है. महबूबा ने कहा कि आज उन्होंने सभी दलों के साथ राज्य के हालात पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, लेकिन पुलिस ने श्रीनगर में होटल की बुकिंग रद्द कर दी. महबूबा ने कहा कि पुलिस ने कहा कि राजनीतिक दलों की मीटिंग करने की इजाजत नहीं है. इसके बाद आज शाम 6 बजे महबूबा के घर पर जम्मू-कश्मीर के सभी दलों की बैठक होगी. महबूबा ने कहा कि अगर सरकार धारा 35-ए या फिर धारा 370 के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करती है तो पूरे दक्षिण एशिया में इसका असर पड़ेगा. 
2:08 PM (6 वर्ष पहले)

महबूबा का केंद्र पर हमला

Posted by :- Panna Lal
जम्मू-कश्मीर के हालात में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर हमला किया है. महबूबा ने पूछा है कि इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरियत कहां गई. एक ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए महबूबा ने कहा कि सरकार यात्रियों को बाहर कर रही है, सैलानियों को खाली कराया जा रहा है, मजदूर, छात्र, क्रिकेटर सभी लोग राज्य छोड़कर जा रहे हैं. महबूबा ने कहा कि जान बूझकर दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा है. लेकिन सरकार कश्मीरियों को राहत देने की नहीं सोच रही है. महबूबा ने कहा कि आखिर सरकार इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरियत कहां गई है?
2:05 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal
2:03 PM (6 वर्ष पहले)

PDP सांसद ने राज्यसभा में बहस के लिए नोटिस दिया

Posted by :- Panna Lal
पीडीपी के राज्यसभा सांसद नजीर अहमद ने जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती पर सोमवार को शून्य काल में बहस के लिए नोटिस दी है.
Advertisement
2:00 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal
1:57 PM (6 वर्ष पहले)

पुंछ में रैपिड एक्शन फोर्स की टीम तैनात

Posted by :- Panna Lal
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में रैपिड एक्शन फोर्स की टीम तैनात की गई है.
1:57 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal
1:29 PM (6 वर्ष पहले)

कैन लेकर पेट्रोल खरीद रहे हैं लोग

Posted by :- Panna Lal
घाटी के शहरों और गांवों के छोटे-बड़े सभी किराना और डिपार्टमेंटल स्टोरों से सामान तेजी से खत्म हो रहे हैं. समाचार एजेंसी आईएएएनएस के मुताबिक पेट्रोल पंप पर तेल खत्म हो रहे हैं और डीजल-पेट्रोल भरवाने के लिए कारों, दोपहिया वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं, यहां तक कि लोग कैन लेकर पेट्रोल पंप पर इस उम्मीद में लाइन लगाए हैं कि पेट्रोल-डीजल आने पर वे खरीद सकें.
12:58 PM (6 वर्ष पहले)

पेट्रोल पंपों में खत्म हो रहा पेट्रोल

Posted by :- Panna Lal
जम्मू-कश्मीर में कन्फ्यूजन और अव्यवस्था का दौर आज भी जारी है. पेट्रोल पंपों पर लोगों की कतार आज भी देखने को मिल रही है. राशन दुकानों पर भी लोग दिख रहे हैं और जरूरत की सामग्री इकट्ठा कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल खत्म होने की स्थिति पैदा हो गई है.
Advertisement
12:31 PM (6 वर्ष पहले)

गृह सचिव, NSA डोभाल के साथ शाह की हाई लेवल मीटिंग

Posted by :- Panna Lal
जम्मू-कश्मीर पर संसद में बड़ी मीटिंग चल रही है. इस हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं. अमित शाह सीनियर सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं. इनमें गृह सचिव राजीव गाबा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल हैं. माना जा रहा है कि ये मीटिंग जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर हो रही है.
11:59 AM (6 वर्ष पहले)

चिंता में दूसरे राज्यों के मजदूर

Posted by :- Panna Lal
राज्य सरकार की एडवाइजरी के बाद दूसरे राज्य से काम करने आए मजदूर पसोपेश में हैं. ये मजदूर कश्मीर के हर जिले में अभी तक रोजी रोटी कमाने के लिए कामकाज में जुटे हैं. राज्य में शुरू हुए गहमागहमी के बाद उनमें तनाव देखा जा रहा है. अगर ये मजदूर यहां से वापस जाते हैं तो इनकी मजदूरी पर असर पड़ता है, और अगर यहां से न निकलते हैं तो सुरक्षा संबंधी चिंताएं पैदा होती है. 
11:54 AM (6 वर्ष पहले)

सोमवार को कैबिनेट की बैठक

Posted by :- Panna Lal
सोमवार को यानी कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री निवास पर सुबह 9.30 बजे कैबिनेट की बैठक होने वाली है. सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि केंद्र सरकार कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला ले सकती है.
11:49 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal
11:35 AM (6 वर्ष पहले)

अफवाहों पर न दें ध्यान-फैसल

Posted by :- Panna Lal
जम्मू-कश्मीर के नेता शाह फैसल ने कहा है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सचिवालय में राज्य का झंडा और तिरंगा शान से फहरा रहा है.
Advertisement
10:48 AM (6 वर्ष पहले)

बजट सत्र के बाद कश्मीर दौरे पर जाएंगे अमित शाह

Posted by :- Panna Lal
बीजेपी अध्यक्ष गृहमंत्री अमित शाह संसद सत्र के बाद तीन दिनों के दौरे पर कश्मीर जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर कश्मीर में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. अमित शाह वहां पर कश्मीर घाटी के अलग-अलग जिलों के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. अमित शाह सदस्यता अभियान के लिए कार्यकर्ताओं को अधिक से अदिक सदस्य बनाने के लिए प्रेरित करेंगे. अमित शाह कश्मीर दौरे के बाद इसी महीने विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए दो दिन के जम्मू दौरे पर जाएंगे. जम्मू में अमित शाह बूथ इंचार्ज की बैठक को भी सम्बोधित करेंगे. सूत्रों की माने तो बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व कश्मीर घाटी में ज्यादा से ज्यादा विधानसभी सीटें जीतने की रणनीति बना रही है.
9:58 AM (6 वर्ष पहले)

फ्लाइट किराया तय करने का स्वागत

Posted by :- Panna Lal
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एअर इंडिया द्वारा श्रीनगर से दिल्ली का फ्लाइट का किराया 6715 रुपये तय किए जाने पर एअर इंडिया और प्रधानमंत्री कार्यालय को धन्यवाद दिया है. दिल्ली से श्रीनगर का फ्लाइट किराया 6899 रुपया तय किया है. अब्दुल्ला ने कहा कि अब दूसरी एयरलाइंस को भी अपना किराया तय करना चाहिए. बता दें कि श्रीनगर से वापस आने की होड़ में कुछ एयरलाइंस कंपनियों ने अपना किराया चार से पांच गुणा बढ़ा दिया है.
9:54 AM (6 वर्ष पहले)

NIT श्रीनगर से 135 छात्र-छात्राएं वापस लौटे

Posted by :- Panna Lal
एनआईटी श्रीनगर में फंसे तेलंगाना-आंध्र प्रदेश के 135 छात्र-छात्राओं को वहां से सुरक्षित जम्मू लाया गया है. टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने ये जानकारी दी है.
9:18 AM (6 वर्ष पहले)

पहलगाम से वापस लाए गए 670 यात्री

Posted by :- Panna Lal
जम्मू-कश्मीर प्रशासन की एडवाइजरी का असर अमरनाथ यात्रा पर देखने को मिला है. आज जम्मू से एक भी यात्री अमरनाथ के लिए रवाना नहीं हुआ. बालटाल में भी अब अमरनाथ यात्री नहीं बचे हैं. पहलगाम में मौजूद 670 तीर्थयात्रियों को वापस श्रीनगर लाया जा रहा है. 

8:22 AM (6 वर्ष पहले)

शनिवार को श्रीनगर से 6126 यात्री निकाले गए

Posted by :- Panna Lal
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को 6126 यात्री कश्मीर घाटी से बाहर जाने के लिए मौजूद थे. इनमें से 5,829 यात्रियों को 32 शेड्यूल फ्लाइट से बाहर निकाला गया. बाकी बचे 387 यात्रियों को वायुसेना के एक विमान से बाहर लाया गया. इन यात्रियों को जम्मू, पठानकोट और हिंडन एयरबेस पर लाया गया. 
Advertisement
8:18 AM (6 वर्ष पहले)

दफ्तर न छोड़ें अधिकारी

Posted by :- Panna Lal
जम्मू-कश्मीर में तनाव का असर करगिल में भी दिख रहा है. सरकारी अधिकारियों  के लिए डीएम ने एक एडवाइजरी जारी की है और उन्हें दफ्तर न छोड़ने को कहा गया है. इसके अलावा अधिकारियों को फोन स्वीच ऑफ नहीं करने को कहा गया है. (पढ़े पूरी खबर)
8:15 AM (6 वर्ष पहले)

कैंसिलेशन चार्ज से मुक्ति

Posted by :- Panna Lal
जम्मू-कश्मीर से वापस आने को तैयार यात्रियों के लिए रेलवे ने फैसला किया है कि मंगलवार सुबह तक यात्रियों से कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने जम्मू कश्मीर से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए टिकट रद्द करने पर लगने वाले शुल्क को अगले 48 घंटे के लिए माफ कर दिया है. (पढ़े पूरी खबर)
8:12 AM (6 वर्ष पहले)

एअर इंडिया ने तय किया श्रीनगर का किराया

Posted by :- Panna Lal
श्रीनगर से वापस आने के लिए यात्रियों के बीच होड़ मची है. इसका नाजायज फायदा कुछ एयरलाइंस कंपनियां उठा रही हैं. इस बीच एअर इंडिया ने श्रीनगर से देश के किसी भी हिस्से में जाने के का किराया फिक्स कर दिया है. एअर इंडिया ने इसके लिए 9500 रुपये किराया तय किया है. एअर इंडिया का ये आदेश 15 अगस्त तक लागू होगा.
Advertisement
Advertisement