scorecardresearch
 

जमात प्रमुख हाफिज सईद लाहौर में नजरबंद

पाकिस्‍तान ने जमात उद दावा के चीफ हाफिज सईद को उसके ही घर में नजरबंद कर दिया है. पाकिस्तानी न्यूज चैनल 'जियो न्यूज' के हवाले से नजरबंदी की खबर मिली है.  

Advertisement
X

पाकिस्‍तान ने जमात उद दावा के चीफ हाफिज सईद को उसके ही घर में नजरबंद कर दिया है. पाकिस्तानी न्यूज चैनल 'जियो न्यूज' के हवाले से मिली खबर के मुताबिक हाफिज के घर के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं और उसे घर के अंदर ही सीमित कर दिया गया है.

नजरबंदी पर भारत ज्‍यादा उत्‍साहित नहीं
हाफिज सईद की नजरबंदी की खबर को लेकर भारत ज्यादा उत्साहित नहीं है. गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि उसे जिन 2 मामलों के तहत नजरबंद किया गया है, उसका मुंबई हमले से कोई लेना -देना नहीं. चिदंबरम के मुताबिक, अगर पाकिस्‍तान यह सब दुनिया को दिखाने के लिए कर रहा है, तो उन्‍हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन पाक को हाफिज से मुंबई हमले को लेकर भी पूछताछ करनी चाहिए, खासकर उसकी भूमिका को लेकर. चिदंबरम का कहना है कि पाकिस्‍तान ने भारत से और सबूत सौंपने को कहा, जबकि सबूत उसके पास है. वह बस मुंबई हमले को लेकर हाफिज के रोल की जांच करे.
 
मुंबई हमलों का मास्‍टरमाइंड है हाफिज
आतंकी हाफिज सईद मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है और भारत ने 26/11 के बाद पाकिस्तान को जिन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था, उसमें हाफिज का नाम सबसे ऊपर था. हाफिज पर मुंबई हमले की साजिश रचने का आरोप है और भारत के साथ अमेरिका भी लगातार पाक को उसके खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव डाल रहा था.

दुनिया को दिखाने के लिए नजरबंदी
वैसे दुनिया को दिखाने के लिए हाफिज को पिछले साल 11 दिसंबर को भी नजरबंद कर दिया गया था, लेकिन पाकिस्‍तान की कोर्ट ने उसे रिहा कर दिया था. भारत और अमेरिका के दबाव के बाद पाकिस्‍तान ने इसी हफ्ते हाफिज सईद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन मुंबई आतंकी हमले को लेकर नहीं, बल्कि उसके खिलाफ जेहाद के लिए लोगों को उकसाने का आरोप लगाया.

Advertisement
Advertisement