आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी ने कहा है कि 10 अप्रैल को आईपीएल टूर्नामेंट का शुभारंभ मुंबई में किया जाएगा. आईपीएल के सारे मैच 10 अप्रैल से 24 मई के बीच होंगे. 16 मई को कोई मैच नहीं होगा.
एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मोदी ने बताया कि इस बार आईपीएल मैंचों के द्वारा 10,800 करोड़ रुपये की राजस्व आने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि इस बात आईपीएल में 17 नए खिलाडि़यों को शामिल किया गया है.
ललित मोदी ने कहा कि 11 शहरों में कुल 59 मैच कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि साथ ही विशाखापट्टनम, धर्मशाला और अहमदाबाद में भी मैंच कराये जाने की उम्मीद है.
मोदी ने कहा कि इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. सभी टीमों की सेंट्रल सिक्योरिटी की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा विदेशी खिलाडि़यों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे. एयरपोर्ट, होटल और स्टेडियम में खास सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे.