scorecardresearch
 

रक्षा संबंध मजबूत करने मनीला पहुंचा 'आईएनएस सहयाद्रि'

देश की 'एक्ट ईस्ट' नीति के तहत मौजूदा समय में दक्षिण चीन सागर और पश्चिमोत्तर प्रशांत क्षेत्र में तैनात भारतीय नौसेना का युद्धपोत 'सहयाद्रि' रविवार को मनीला पहुंचा.

Advertisement
X
मनीला पहुंचा 'आईएनएस सहयाद्रि'
मनीला पहुंचा 'आईएनएस सहयाद्रि'

देश की 'एक्ट ईस्ट' नीति के तहत मौजूदा समय में दक्षिण चीन सागर और पश्चिमोत्तर प्रशांत क्षेत्र में तैनात भारतीय नौसेना का युद्धपोत 'सहयाद्रि' रविवार को मनीला पहुंचा.

मजबूत होंगे द्विपक्षीय संबंध
एक अधिकारी ने बताया कि घरेलू तकनीक से निर्मित शिवालिक श्रेणी के युद्धपोत 'आईएनएस सहयाद्रि' के इस दौरे का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और भारत व फिलीपींस की नौसेनाओं के बीच आदान-प्रदान को बढ़ाना है.

अत्याधुनिक हथियारों से लैस पोत
यह युद्धपोत एक बहु-उद्देशीय स्टेल्थ फ्रिगेट है. यह पोत अत्याधुनिक हथियारों से लैस है. दो महत्वपूर्ण बहु-उद्देशीय हेलीकॉप्टरों को ले जाने की क्षमता इस युद्धपोत की शक्ति को बढ़ाती है.

बयान के मुताबिक, फिलीपींस की नौसेना के साथ व्यापक आदान-प्रदान के लिए यह युद्धपोत मनीला में चार नवम्बर तक तैनात रह सकता है.

Advertisement
Advertisement