थलसेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर ने कहा है कि पाकिस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर में सीमापार से आतंकवादियों की घुसपैठ कराना जारी है, लेकिन वहां तैनात सशस्त्र बल उनसे निपटने में सक्षम हैं.
कपूर ने यहां सेना के एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे पड़ोसी द्वारा जम्मू कश्मीर में सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ कराना जारी है. यह घुसपैठ जारी रहेगी. सीमा पर बल तैनात हैं और वे वहां घुसपैठियों को रोकने की सभी कोशिशें कर रहे हैं. अगर कुछ आतंकवादी आते हैं तो हमारे बल उनसे निपट लेंगे.’’ हिमपात के कारण सीमा स्थित दरें के बंद हो जाने के बावजूद घुसपैठ क्यों जारी है, इस पर थलसेना प्रमुख ने कहा कि पीर पंजाल क्षेत्रों के दक्षिण से सीमावर्ती राज्य में आतंकवादियों की घुसपैठ करायी जा रही है.
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से वापसी के इच्छुक कश्मीरी युवकों के लिये केंद्रीय गृह मंत्रालय की पुनर्वास योजना के बारे में थलसेना प्रमुख ने कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि गृह मंत्रालय और सरकार अंतिम फैसला करने से पहले सभी पहलुओं पर गौर करेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘फैसला किया जा चुका है और वे उस पर गौर कर रहे हैं. मुझे भरोसा है कि वे रक्षा मंत्रालय सहित सभी मंत्रालयों के विचार जानेंगे और जब कभी फैसला किया जायेगा वह हर किसी के लिये अच्छा होगा.’’