अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को शुक्रवार देर रात भायखला जेल से जेजे अस्पताल ले जाया गया. इंद्राणी का स्वास्थ्य बेहद खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. सूत्रों के मुताबिक, उन्हें जेजे अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती किया गया है.
अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार देर रात में, अस्पताल में भर्ती कराने के बाद इंद्राणी की हालत स्थिर है, जिसके बाद उन्हें आपातकालीन वार्ड से क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में शिफ़्ट कर दिया गया, हालांकि वह अभी भी डॉक्टरों निगरानी में हैं.
Indrani Mukerjea, accused in Sheena Bora murder case, admitted to JJ Hospital in #Mumbai pic.twitter.com/gs1CjOA0yT
— ANI (@ANI) April 6, 2018
2015 में भी, इंद्राणी को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब संदेह जताया गया था की इंद्राणी ने अधिक मात्रा में दवा ले ली थी. बाद में, इंद्राणी ने ब्लैकआउट से पीड़ित होने की शिकायत की थी.
आईएक्स मीडिया मामले में आरोपी इंद्राणी को 24 अप्रैल 2012 को अपनी बेटी शीना की अपहरण और हत्या के लिए गिरफ्तार किया गया था. उनके पति पीटर मुखर्जी भी इस मामले में आरोपी हैं और फ़िलहाल में आर्थर रोड जेल में हैं.
शीना बोरा को 24 अप्रैल 2012 को मौत के घाट उतार दिया गया था. आरोप है कि इस हत्या को इंद्राणी ने ही अंजाम दिया था.