scorecardresearch
 

संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत की युगरत्‍ना ने रचा इतिहास

जिस मंच पर राष्ट्रपति बराक ओबामा मौजूद थे और जहां संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून और दुनिया के तमाम दिग्गजों को बोलना था, उस मंच पर भारत की एक नन्ही सी लड़की युगरत्ना श्रीवास्तव ने यूएन के मंच पर भाषण देकर इतिहास रच दिया.

Advertisement
X
युगरत्ना श्रीवास्तव
युगरत्ना श्रीवास्तव

जिस मंच पर राष्ट्रपति बराक ओबामा मौजूद थे और जहां संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून और दुनिया के तमाम दिग्गजों को बोलना था, उस मंच पर भारत की एक नन्ही सी लड़की युगरत्ना श्रीवास्तव ने यूएन के मंच पर भाषण देकर इतिहास रच दिया.

संबोधन के दौरान दिखाया आत्‍मविश्‍वास
न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र के हेडक्वार्टर में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर एक अहम सम्मेलन चल रहा है. पहले सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून बोलने के लिए आए. फिर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संबोधित किया. भारत के पचौरी समेत दुनिया के और भी कई जाने माने नेताओं का भाषण हुआ. फिर इस सम्मेलन को जोश और आत्मविश्वास से भरी एक लड़की ने संबोधित किया, जो भारत की शान महज 13 साल की युगरत्ना श्रीवास्तव है. दुनिया भर के बच्चों की तरफ से संयुक्त राष्ट्र को संबोधित कर युगरत्ना ने इतिहास रच दिया.

ओबामा से न मिल पाने का मलाल 
युगरत्ना लखनऊ के एक स्कूल में नवीं की छात्रा है. छोटी उम्र से ही पर्यावरण से जुड़े मुद्दों में उनकी दिलचस्पी थी और आखिरकार उनकी कोशिश रंग लाई. युगरत्ना के भाषण ने दुनिया भर के नेताओं का मन मोह लिया. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा से न मिल पाने का युगरत्ना को मलाल भी है.

Advertisement
Advertisement