scorecardresearch
 

5वां स्थान पाना भारत का लक्ष्यः हॉकी कोच ब्रासा

स्पेन के हाथों पराजय के बाद भारतीय कोच जोस ब्रासा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है और अब वह विश्व कप में पांचवां स्थान हासिल करने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
X

स्पेन के हाथों पराजय के बाद भारतीय कोच जोस ब्रासा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है और अब वह विश्व कप में पांचवां स्थान हासिल करने की कोशिश करेंगे.

ब्रासा ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘यह सच है कि अब हम सेमीफाइनल की दौड़ में नहीं हैं लेकिन बाकी दोनों मैच जीतकर हम पांचवें स्थान तक पहुंचने की कोशिश करेंगे.’ उन्होंने भारतीय डिफेंस को हार के लिये दोषी ठहराते हुए कहा, ‘पहले हाफ के आखिरी मिनट में स्पेनिश कप्तान पोल अमाट को गोल के पास अकेला छोड़कर गोल करने का एकदम आसान मौका दे दिया. यह बहुत बड़ी बेवकूफी और मैच का निर्णायक मोड़ था.’

उन्होंने खराब फार्म से जूझ रहे संदीप सिंह को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘हमारा पेनल्टी कार्नर कामयाबी का औसत भी बहुत खराब था. संदीप और गोल कर सकता था. उसने पिछले साल स्पेन दौरे पर इसी गोलकीपर के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था.’ ड्रैग फ्लिकर दिवाकर राम को इस्तेमाल नहीं करने के बारे में पूछने पर कोच ने कहा, ‘दिवाकर नेट पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था लिहाजा हमने संदीप को ही मौके देने का फैसला किया था.’

Advertisement
Advertisement