scorecardresearch
 

गुरु अर्जुन देव की पुण्यतिथि मनाने के लिए भारतीय सिख पाक में

सिख धर्म के पांचवे गुरु गुरु अर्जुन देव की पुण्यतिथि मनाने के लिए भारत के सिख धर्मावलंबी आज वाघा बार्डर के रास्ते पाकिस्‍तान गए.

Advertisement
X
पाकिस्‍तान में सिख जत्‍थेदार
पाकिस्‍तान में सिख जत्‍थेदार

सिख धर्म के पांचवे गुरु गुरु अर्जुन देव की पुण्यतिथि मनाने के लिए भारत के सिख धर्मावलंबी आज वाघा बार्डर के रास्ते पाकिस्‍तान गए. भारत से पाकिस्‍तान गए 260 सिखों का बाघा बार्डर से लाहौर के डेरा साहिब गुरुद्वारे तक ले जाने के लिए पाकिस्तान के इवैक्वी ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड और पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने भारतीय जत्थेदारों का स्वागत किया.

सुरक्षा कारणों से नहीं जा पाए कई सिख जत्थेदार
उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर भारत से हजारों की संख्या में सिख जत्थेदार पाक जाते हैं लेकिन पाक में हुए हालिया बम धमाकों को देखते हुए सुरक्षा कारणों से कई जत्थेदार इससे मरहूम रहे. अमृतसर निवासी अजीत कौर ने कहा कि हमें सरकार से पाक जाने पर पर्यटन सलाह दी गई है क्योंकि यहां सुरक्षा के हालात ठीक नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement