भारतीय रेलवे द्वारा स्पेशल राजधानी और अन्य मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों में अब पूरी सीटें नहीं भर पा रही हैं. हालांकि, जब इन ट्रेनों की शुरुआत हुई थी तो उस वक्त रेलवे स्टेशनों पर भारी तादाद में श्रमिकों की भीड़ जुटी हुई थी और यात्रियों को टिकट मिलना भी मुश्किल था लेकिन अब ट्रेनों में सीटें खाली हैं. आइए जानते हैं कि किस ट्रेन में कितनी सीटें खाली हैं.
रेलवे ने 1 जून 2020 से 100 जोड़ी यानी 200 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. जिसमें दरभंगा एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, संपर्क क्रांति, अवध एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, भोपाल मेल, गोमती एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस और दुरंतो समेत तमाम ट्रेनें शामिल हैं. जिनमें आने-जाने के लिए सीटें खाली हैं. नीचे दी गई खाली सीटों की लिस्ट की जानकारी के मुताबिक आप अपनी सुविधानुसार यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Indian Railways का वादा, डिमांड के 24 घंटे में राज्यों को देगा श्रमिक Special Trains
महाराष्ट्र/मुंबई से आने-जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट

नई दिल्ली से आने-जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट

बिहार/पटना से आने-जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन में शत-प्रतिशत समय पाबंदी सुनिश्चित करने को कहा है. रेलवे ने जोनल प्रमुखों को इन ट्रेनों के समय पालन की निगरानी करने को कहा है. रेलवे द्वारा सभी जोनों को भेजे गए मैसेज में कहा गया है कि वर्तमान में बहुत कम ट्रेनें चल रही है इसलिए इसमें कोई देरी नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Indian Railways: यात्रियों को स्टेशन पर मिलेंगे सैनिटाइजर-मास्क, यहां लगी वेंडिंग मशीन
Earliest vacant berths availablity date in 114 pairs of trains presently being run by Indian Railways
वर्तमान में भारतीय रेल द्वारा चलाई जा रही 114 जोड़ी गाड़ियों में खाली बर्थों की प्रथम उपलब्धता तिथि pic.twitter.com/YCpcboMxcR
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 10, 2020
बता दें कि रेलवे के नियामानुसार ट्रेन से सफर के दौरान सभी यात्रियों को रेलवे स्टेशन में एंट्री के समय और यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना होगा. यात्रियों को ट्रेन रवाना होने से 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा जिससे स्टेशन पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग हो सके. केवल उन्हीं यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति होगी जिनमें कोविड रोग का कोई भी लक्षण नहीं होगा. यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.