बोधगया में इंडियन मुजाहिदीन ने सीरियल ब्लास्ट करवाए हैं. इस आशंका को बल मिला शनिवार को कोलकाता में गिरफ्तार हुए एक आतंकवादी से हुई पूछताछ के दौरान. इंडियन मुजाहिदीन नाम के आतंकवादी नेटवर्क से जुड़े अनवर हुसैन को कोलकाता में एसटीएफ ने पकड़ा. वह इंडियन मुजाहिदीन के मुखिया रिजाय भटकल के साथ काम करता था. उसकी पुणे ब्लास्ट में भी तलाश थी. जब पुलिस ने उसे पकड़ा, तो उसके पास से आरडीएक्स और दूसरे हथियार बरामद हुए. अनवर गया से होता हुआ कोलकाता पहुंचा था. उसने यह कन्फर्म किया कि गया के लिए कई दिनों से रेकी की जा रही थी. इस मामले में और खुलासा तब होगा, जब एनआईए की टीम अनवर से पूछताछ करेगी.
उधर केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बताया कि बोध गया के महाबोधि मंदिर में कुल 13 बम रखे गए थे. इनमें से 10 में विस्फोट हुआ. बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर में कुल 13 बम रखे गए थे, जिनमें से दस में धमाका हुआ. गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने यह जानकारी दी है.जब ये पूछा गया कि ये बम कहां प्लांट किए गए थे, तो शिंदे बोले कि वे कहां-कहां रखे गए थे, जैसे ब्योरों में मैं नहीं जाना चाहता. जानकारी इतनी ही कि इसमें कुल दो लोग घायल हुए हैं, 50 साल के दोरजी और 30 साल के बाला सांगा.