scorecardresearch
 

भारतीय हॉकी खिलाड़ी शिवेंद्र सिंह तीन मैचों के लिए सस्‍पेंड

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को शुरू हुए हॉकी विश्व कप के पहले दिन पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी शिवेन्द्र सिंह को प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को जानबूझकर धक्का मारने के आरोप में तीन मैच के लिये निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
X

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को शुरू हुए हॉकी विश्व कप के पहले दिन पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी शिवेन्द्र सिंह को प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को जानबूझकर धक्का मारने के आरोप में तीन मैच के लिये निलंबित कर दिया गया है.

बहरहाल, भारतीय टीम प्रबंधन ने कहा है कि वह इसके खिलाफ अपील करेगा. गौरतलब है कि रविवार को भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ चार गोल दागे थे, जिनमें पहला गोल शिवेंद्र ने किया था. मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि शिवेंद्र ने उनकी टीम के एक खिलाड़ी को जानबूझकर धक्का मारा.

इसके बाद अंपायरों ने वीडियो फुटेज देखे और शिवेंद्र को आगामी तीन मैच के लिये निलंबित कर दिया. भारतीय टीम प्रबंधन के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि अंपायरों के इस फैसले के खिलाफ अपील की जाएगी. शिवेंद्र का निलंबन ऐसे समय हुआ है, जब मंगलवार को भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूल बी का एक अहम मैच खेलना है.

Advertisement
Advertisement