रहमान हैं कि मानते नहीं. बात पाकिस्तान के बड़बोले मंत्री रहमान मलिक की है, जिन्होंने फिर बिना सिर-पैर वाला बयान दिया है. मलिक ने बड़े ही हास्यास्पद और गैरजिम्मेदाराना ढंग से शाहरुख की सुरक्षा का मसला उठाया है.
मलिक ने कहा है कि भारत सरकार को शाहरुख खान को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए. मलिक ने कहा, 'शाहरुख जन्म से भारतीय हैं और वे भारतीय ही रहना चाहते हैं. लेकिन मैं भारत सरकार से निवेदन करता हूं कि वो शाहरुख को सुरक्षा दे. शाहरुख के बारे में नकारात्मक तरीके से बात करने वाले लोगों से मैं अपील करता हूं कि उन्हें समझना चाहिए शाहरुख एक सिने स्टार हैं.'
खास बात ये है कि मलिक ने शाहरुख के बारे में ये टिप्पणी भारतीय उच्चायोग के एक कार्यक्रम में की. पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त ने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक पार्टी का आयोजन किया था.
इसके पहले मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद ने भी शाहरुख को लेकर बयानबाजी की थी. हाफिज ने कहा था कि पाकिस्तान में शाहरुख का स्वागत है. अगर शाहरुख खुद को भारत में असुरक्षित महसूस करते हैं तो वे पाकिस्तान आकर रह सकते हैं.
पिछले दिनों भारत दौरे पर भी रहमान मलिक ने कई विवादित बयान दिए थे. मलिक के इस बयान के बाद नजरें शाहरुख खान की ओर हैं. शाहरुख इस मुद्दे पर जवाब दे सकते हैं.