scorecardresearch
 

पाक को परमाणु रिएक्‍टरों की आपूर्ति से भारत चिंतित

भारत ने पाकिस्तान-चीन असैनिक परमाणु सहयोग करार के तहत इस्लामाबाद को दो और परमाणु रिएक्टरों की आपूर्ति किए जाने का मुद्दा चीन के समक्ष उठाया है.

Advertisement
X

भारत ने पाकिस्तान-चीन असैनिक परमाणु सहयोग करार के तहत इस्लामाबाद को दो और परमाणु रिएक्टरों की आपूर्ति किए जाने का मुद्दा चीन के समक्ष उठाया है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत चीन और पाकिस्तान के सहयोग पर अधिक जानकारी के लिए एनएसजी में अपने सहयोगी देशों के ‘‘संपर्क’’ में है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि चीन के साथ आधिकारिक रूप से कोई ‘‘टिप्पणी’’ नहीं की गयी है.

एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा, ‘‘चीनी पक्ष हमारे हितों और हमारी चिंताओं से अवगत है. अगर आप पूछेंगे कि आधिकारिक रूप से ‘टिप्पणी’ की गयी है, तो नहीं. ऐसे मुद्दों को उठाने के लिए अन्य अवसर और मौके हैं तथा हमने ऐसा किया है.’’{mospagebreak}सूत्रों ने कहा, ‘‘ उन्होंने (चीनी पक्ष) ने हमसे कहा है कि यह शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है.’’ उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार की नजर है और इस संबंध में वह अन्य देशों के संपक में है. सूत्रों ने कहा कि भारत सिर्फ अपनी चिंताओं को व्यक्त कर सकता है और अंतत: इस संबंध में एनएसजी को तय करना है कि उनकी आपूर्ति पुराने करार के तहत थी या यह नया मामला है.

Advertisement
Advertisement