scorecardresearch
 

क्या 2019 में फिर बनेगी मोदी सरकार? जानिए चुनावी विश्लेषकों की राय

साल 2019 भारत के लिए अहम साल है. जल्द ही आम चुनाव होने वाले हैं. देश में हर ओर बस चुनाव की ही चर्चा है. कुछ लोग मोदी सरकार के दोबारा जीतने की बात कर रहे हैं तो कोई उनके हारने की बात कर रहा है. नतीजे क्या होंगे ये तो चुनाव के बाद आएंगे, लेकिन उससे पहले इंडिया टुडे के मंच से कई नामी चुनावी विश्लेषक ने आगामी चुनाव को लेकर अपनी रखी और बताया कि 2019 का लोकसभा चुनाव कौन जीतेगा.

Advertisement
X
पीएम मोदी(फाइल फोटो)
पीएम मोदी(फाइल फोटो)

साल 2019 भारत के लिए अहम साल है. जल्द ही आम चुनाव होने वाले हैं. देश में हर ओर बस चुनाव की ही चर्चा है. कुछ लोग मोदी सरकार के दोबारा जीतने की बात कर रहे हैं तो कोई उनके हारने की बात कर रहा है. नतीजे क्या होंगे ये तो चुनाव के बाद आएंगे, लेकिन उससे पहले इंडिया टुडे के मंच से कई नामी चुनावी विश्लेषक ने आगामी चुनाव को लेकर अपनी रखी और बताया कि 2019 का लोकसभा चुनाव कौन जीतेगा.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण में पहुंचे ज्यादातर चुनाव विश्लेषकों ने लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी और एनडीए पर दांव लगाया. चुनाव विश्लेषक और स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि अगर आप हमसे 2 हफ्ते पहले पूछते तो मैं बीजेपी को 170 सीटें देता, लेकिन पुलवामा का असर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि यहां पर आए सभी विश्लेषकों ने जितनी सीटें दी हैं उसके औसत से मैं 50 सीटें कम दूंगा.

Advertisement

वहीं जाने माने चुनाव विश्लेषक यशवंत देशमुख ने कहा कि एनडीए 150 सीट भी जीत सकती है और 300 सीट भी जीत सकती है. उन्होंने कहा कि बीच का हिसाब नहीं होगा, लेकिन मेरा मानना है कि एनडीए 300 पार जाएगी.

वहीं, एक्सिस माई इंडिया के सीईओ प्रदीप गुप्ता ने कहा कि एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी और उसको 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. कांग्रेस के डेटा एनालिसिस डिपार्टमेंट के चेयरमैन प्रवीण चकवर्ती ने कहा कि 2019 में कौन जीतेगा ये कहना मुश्किल है. उन्होंने अपना दांव किसी पर नहीं लगाया. उनके मुताबिक एनडीए और यूपीए दोनों 180-180 सीटों तक सिमट सकती हैं. 

टुडेज चाणक्य के सीईओ वीके बजाज ने अपना मत साफ नहीं किया. उन्होंने किसी भी पर दांव नहीं लगाया. बजाज के मुताबिक मैं अभी किसी को नंबर नहीं दे सकता है, क्योंकि बेस साफ नहीं है.

वहीं, एक और चुनाव चुनाव विश्लेषक राहुल वर्मा ने भी एनडीए पर दांव लगाया. उनके मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए बहुमत के पास होगा और उसको 270 सीटें मिल सकती हैं.

जैन यूनिवर्सिटी के वाइंस चांसलर और चुनाव विश्लेषक संदीप शास्त्री ने कहा कि एनडीए को बहुमत मिल सकता है. एनडीए के खाते में 270 सीटें जा सकती हैं.

Advertisement
Advertisement