scorecardresearch
 

भारत एक महत्वपूर्ण सहयोगी है: अमेरिकी सीनेटर

राष्ट्रपति बराक ओबामा के बेहद करीबी और प्रभावशाली अमेरिकी सीनेटर क्रिस डॉड ने भारत को अमेरिका के एक महत्वपूर्ण दोस्त तथा आर्थिक साझीदार के रूप में मान्यता दी है.

Advertisement
X

राष्ट्रपति बराक ओबामा के बेहद करीबी और प्रभावशाली अमेरिकी सीनेटर क्रिस डॉड ने भारत को अमेरिका के एक महत्वपूर्ण दोस्त तथा आर्थिक साझीदार के रूप में मान्यता दी है.

डॉड ने यहां एक बयान में कहा कि भारत अमेरिका का एक महत्वपूर्ण दोस्त तथा आर्थिक सहयोगी है और मुझे साझा मूल्यों तथा महत्वाकांक्षाओं में आस्था रखने वाले दो देशों के रूप में भारत और अमेरिका के करीबी सहयोग के साथ काम करने का इंतजार है. डॉड सीनेट की बैंकिंग कमेटी के अध्यक्ष हैं और सीनेट की विदेश संबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य हैं. साथ ही वह सीनेट के भारत समर्थक समूह के सह अध्यक्ष भी हैं.

बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करने वाले सीनेटर डॉड ने कहा कि भारतीय नेता के साथ उनकी मुलाकात उत्पादक तथा सकारात्मक थी. इस समय भारत की यात्रा पर गए डॉड ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात उत्पादक तथा सकारात्मक थी और अपने शानदार देश में मेरा स्वागत करने के लिए मैं उनका आभारी हूं.

Advertisement

इससे पूर्व, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव राबर्ट गिब्स ने अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत एक महत्वपूर्ण साझीदार है. ओबामा का नवंबर में भारत आने का कार्यक्रम है और यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी.

Advertisement
Advertisement