scorecardresearch
 

करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन: PAK के वीडियो पर भारत ने जताई चिंता

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से ठीक पहले पाकिस्तान द्वारा जारी किए वीडियो को लेकर भारत ने पाकिस्तान के समक्ष अपनी चिंता जाहिर की है. भारत ने पाकिस्तान से कहा कि हमें आशा है कि आप यह दिखाएंगे कि आप भारत विरोधी गतिविधियों का समर्थन नहीं करते.

Advertisement
X
करतारपुर कॉरिडोर (IANS)
करतारपुर कॉरिडोर (IANS)

  • पाक की ओर से जारी वीडियो में कांग्रेस नेता सिद्धू शामिल
  • वीडियो में जरनैल सिंह भिंडरावाले समेत कई नेता भी दिखे

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से ठीक पहले पाकिस्तान की ओर से जारी किए वीडियो को लेकर भारत ने पाकिस्तान के समक्ष अपनी चिंता जाहिर की है. भारत ने पाकिस्तान से कहा, 'हमें आशा है कि आप यह दिखाएंगे कि आप भारत विरोधी गतिविधियों का समर्थन नहीं करते.' वीडियो में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले और कई अन्य नेताओं की तस्वीरों के साथ नजर आ रहे हैं, जिससे विवाद पैदा हो गया है.

पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर पर एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में भारी तादाद में सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में गुरुद्वारों में दर्शन के लिए जाते दिखाए गए हैं. इनमें गुरुद्वारा जन्म स्थान, ननकाना साहिब, गुरु नानक देव का जन्मस्थल भी शामिल है. पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा इस वीडियो को चार नवंबर को जारी किया गया था.

Advertisement

ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए थे अलगाववादी

लेकिन वीडियो में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ-साथ खालिस्तान अलगाववादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाला, मेजर जनरल शाबेग सिंह और अमरीक सिंह खालसा भी दिखाई दे रहे हैं. ये तीनों ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए थे. भारत सरकार द्वारा चिंता जाहिर करने के साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी पाकिस्तान की साजिश के खिलाफ खुल कर मोर्चा संभाला और कहा कि पाकिस्तान की दरियादीली के पीछे उसका एजेंडा साफ है.

आजतक से खास बातचीत में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि करतारपुर साहब कॉरिडोर को लेकर अलर्ट रहने की दरकार है क्योंकि पाकिस्तान धर्म की आड़ में अधर्म का खेल खेल रहा है.

पाक की मंशा सामने आईः प्रकाश सिंह

हालांकि पंजाब के दूसरे नेता वीडियो को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान की मंशा सामने आई है. पहले भी करतारपुर कॉरिडोर को लेकर इमरान खान के कार्यक्रमों में खालिस्तान समर्थकों को तवज्जो दी गई है.

करतारपुर कॉरिडोर, भारत के गुरदासपुर में स्थित डेरा बाबा नानक मंदिर और पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित दरबार साहिब गुरुद्वारे को आपस में जोड़ता है, जिसे जल्द ही भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.

Advertisement

क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू को इस वीडियो में प्रमुखता से दिखाया गया है, जिसमें वह किसी समारोह में बैठे नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो के एक दूसरे फ्रेम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण देने के हिस्से को भी दिखाया गया है, जिसमें वह भीड़ को कॉरिडोर के महत्व के बारे में बताते नजर आ रहे हैं.

(इनपुट-आईएएनएस से)

Advertisement
Advertisement