scorecardresearch
 

भारत ने बांग्‍लादेश को 6 विकेट से हराया

बांग्‍लादेश में हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला के अंतिम लीग मैच में बांग्‍लादेश को 6 विकेट से हरा दिया है. इस मैच के हीरो रहे विराट कोहली जिन्‍होंने शतक बनाया और अंत तक आउट नहीं हुए.

Advertisement
X

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली के कैरियर के दूसरे शतक और शीषर्क्रम की उपयोगी पारियों की मदद से भारत ने त्रिकोणीय एकदिवसीय प्रतियोगिता के बेमानी मैच में सोमवार को बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया. पिछले दो मैचों में 91 और नाबाद 71 रन की पारी खेलने वाले कोहली ने 83 रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 95 गेंद में 11 चौकों की मदद से नाबाद 102 रन बनाकर भारत को 7 ओवर शेष रहते चार विकेट पर 249 रन तक पहुंचाकर जीत दिला दी. कोहली ने साकिब अल हसन पर लगातार दो चौके जड़कर अपना शतक पूरा किया और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

बांग्लादेश ने कप्तान साकिब (85) और महमूदुल्लाह (नाबाद 64) की जुझारू पारियों की मदद से छह विकेट पर 247 रन बनाये थे. अब फाइनल में बुधवार को भारत का सामना श्रीलंका से होगा. कोहली के अलावा शीर्ष क्रम में गौतम गंभीर (41), दिनेश कार्तिक (34) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (32) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को गंभीर और कार्तिक की सलामी जोड़ी ने 11.5 ओवर में 64 रन जोड़कर एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाई. कार्तिक ने इस साझेदारी के दौरान अधिक आक्रामक रवैया अपनाया और 39 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का मारा. वह 12वें ओवर में शफीउल इस्लाम की गेंद पर विकेट के पीछे मुशफिकुर रहीम को कैच थमा बैठे. गंभीर ने इसके बाद कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया और शफीउल के ओवर में लगातार तीन चौके जड़े. वह नईम इस्लाम की गेंद को मिडविकेट के उपर से खेलने के प्रयास में बोल्ड हुए. उन्होंने 46 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके मारे.

युवराज सिंह (13) भी इसके बाद नईम की सीधी गेंद पर चूकने के बाद पगबाधा होकर पवेलियन लौटे. मैच ऑफ द मैच कोहली ने कप्तान धोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रन जोड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. कोहली ने नईम की गेंद पर एक रन के साथ 47 गेंद में पांच चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा जो पिछली छह पारियों में 50 रन से अधिक का उनका पांचवां स्कोर है.

धोनी 37वें ओवर में साकिब की गेंद को उठाकर मारने के प्रयास में मिड ऑन पर इमरूल कायेस को आसान कैच देकर पवेलियन लौटे. कोहली ने इसके बाद सुरेश रैना (नाबाद 18) के साथ सिर्फ 6.5 ओवर में नाबाद 48 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी. कोहली हालांकि उस समय भाग्यशाली रहे जब सईद रसेल की गेंद पर मोहम्मद अशरफुल ने डीप मिड विकेट पर उनका आसान कैच टपका दिया.

इससे पहले स्लाग ओवरों में गेंदबाजी एक बार फिर भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब साबित हुई और साकिब तथा महमूदुल्लाह ने छठे विकेट के लिए उस समय 128 गेंद में 106 रन जोड़कर टीम को संकट से उबारा जब 95 रन पर उसके पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गये थे. साकिब ने अपनी पारी में 8 चौके और एक छक्का जबकि महमूदुल्लाह ने पांच चौके और एक छक्का मारा. मेजबान टीम के 14वें ओवर में 60 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर उतरे साकिब ने 46वें ओवर तक एक छोर संभाले रखा. वह अशीष नेहरा की गेंद को स्कूप करने के प्रयास में विकेट के पीछे धोनी को कैच थमा बैठे.{mospagebreak}

बांग्‍लादेश की पारी
साकिब अल हसन की कप्तानी पारी और महमूदुल्लाह के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने सोमवार को भारत के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के अंतिम लीग मैच में खराब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 247 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.

स्लॉग ओवरों में गेंदबाजी एक बार फिर भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब साबित हुई और साकिब (97 गेंद में 85 रन) तथा महमूदुल्लाह (80 गेंद में 64) ने छठे विकेट के लिए उस समय 128 गेंद में 106 रन जोड़कर टीम को संकट से उबारा जब 95 रन पर उसके पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गये थे. साकिब ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का जबकि महमूदुल्लाह ने पांच चौके और एक छक्का मारा.

मेजबान टीम के 14वें ओवर में 60 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर उतरे साकिब ने 46वें ओवर तक एक छोर संभाले रखा और वह अशीष नेहरा की गेंद को स्कूप करने के प्रयास में विकेट के पीछे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा बैठे. जहीर ही जगह अंतिम एकादश में शामिल नेहरा सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 58 रन देकर दो विकेट चटकाए. युवराज सिंह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 33 रन देकर एक जबकि सुदीप त्यागी ने 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसे तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी और एस श्रीसंत ने 15 रन के स्कोर पर इमरूल कायेस (09) और मोहम्मद अशरफुल (04) को पवेलियन भेजकर सही साबित किया. फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अपनाने का फैसला किया. कायेस ने श्रीसंत के दूसरे ओवर में लगातार दो चौके जड़े लेकिन त्यागी ने अगले ओवर की पहली गेंद पर उन्हें प्वाइंट पर विराट कोहली के हाथों कैच कराया जबकि अशरफुल श्रीसंत की गेंद को अपने विकेटों पर खेल गये. त्यागी ने पांच ओवर में अपने पहले स्पैल में केवल 12 रन दिये.

तमीम इकबाल और रकीबुल हसन ने 57 गेंद में 45 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन नेहरा की गेंद को फ्रंट फुट पर खेलने के प्रयास में तमीम मिड ऑफ पर त्यागी को आसान कैच थमा बैठे. इस समय बांग्लादेश को स्कोर तीन विकेट पर 60 रन रहा था और टीम 11 से 15 ओवर तक दूसरे पावरप्ले में केवल 18 रन ही जोड़ सकी और इस दौरान एक विकेट गंवाया. रकीबुल भी इसके बाद रन आउट हो गये. युवराज की गेंद पर साकिब ने शाट खेला और रकीबुल काफी आगे निकल आये लेकिन गेंद युवराज के हाथ से टकराकर विकेटों में समा गई.

युवराज ने इसके बाद मुशफिकुर रहीम (07) को रैना के हाथों कैच करा मेजबान टीम का स्कोर पांच विकेट पर 95 रन कर दिया. युवराज और रविंद्र जडेजा ने इसके बाद किफायती गेंदबाजी करते हुए साकिब और महमूदुल्लाह के लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया. इन दोनों ने हालांकि लय में आने के बाद आकषर्क शाट खेले. साकिब हालांकि धोनी को आसान कैच देकर पवेलियन लौटे. महमूदुल्लाह ने नेहरा के अंतिम ओवर में चौका और छक्का मारा. बांग्लादेश ने अंतिम 10 ओवर में 95 रन जोड़े.

Advertisement
Advertisement