इंटरनेट की आजादी और खुलेपन के लिहाज से भारत अपने पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान से आगे है. यह बात वर्ल्ड वाइड वेब फाउंडेशन के एक अध्ययन में सामने आई है.
इस अध्ययन में भारत का वेब इंडेक्स 32.4 आंका गया है जबकि चीन के लिए यह 31.1 और पाकिस्तान के लिए 10.4 है.
इस फाउंडेशन की स्थापना वेब के फाउंडर सर टिम बर्नर्स ली ने की थी. इसके मुताबिक, इंटरनेट की आजादी के मामले में स्वीडन पहले नंबर पर है. भारत को इसमें 56वें, चीन को 57वें और पाकिस्तान को 77वें नंबर पर रखा गया है.