पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश गुस्से में है. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का इजहार कर रहे हैं. इस बीच माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #besttoiletpaperintheworld हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, गूगल पर दुनिया में सबसे अच्छा टॉयलेट पेपर (best toilet paper in the world) सर्च करने पर पाकिस्तान का झंडा रिजल्ट में शो कर रहा है.
बता दें, पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने ली है. इस आतंकी संगठन का सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में रहता है. इस हमले की साजिश पाकिस्तान के लाहौर और कराची में रची गई थी. इस हमले में हमारे 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. हमले के बाद से पूरा देश गुस्से में है, तो वही बाकी देशों ने भी पाकिस्तान की निंदा की है.
उठाइए अपना फोन और सर्च करिए best toilet paper in the world @abpnewstv @ZeeNewsHindi @indiatvnews @AtulRai_21 देखिए रिजल्ट अपनी आंखों के सामने.. #Besttoiletpaperintheworld pic.twitter.com/WPd7jJ0stp
— Nitesh Rai DHANANJAY (@DhananjayNitesh) February 17, 2019
इस बीच गूगल पर किसी ने best toilet paper in the world सर्च किया तो गूगल ने सर्च रिजल्ट में पाकिस्तान का झंडा दिखाना शुरू कर दिया है. इसके थोड़ी देर बाद ही ट्विटर पर #besttoiletpaperintheworld ट्रेंड करने लगा.
#besttoiletpaperintheworld #on #google #PulwamaTerrorAttack #weallarereadytoattack #IndiaUnited #BLACK DAY FOR INDIA 🇮🇳#phulwamaattack #PulwamaRevenge #India #RIPBraveRealHero #WantRevengeOnBloodyPakistan pic.twitter.com/vYIY08wBCg
— kundan singh rajput (@IamkundanRajput) February 16, 2019
यह पहली बार नहीं है, जब Google एल्गोरिदम ने गलत सर्च रिजल्ट दिखाया है. पिछले साल, गूगल पर 'idiot' सर्च करने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तस्वीर दिखा रहा था.
इस मामले पर गूगल के प्रवक्ता ने कहा, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं, हमें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिसमें इस तरह के सर्च में पाकिस्तानी झंडे की तस्वीरें सामने आ रही हों. कई जगहों पर एक मीम वेबसाइट के पुराने स्क्रीनशॉट को लेकर खबर छपी जो हमारे UI पर नहीं है और 2017 की है. हमें ऐसा कोई इंडिपेंडेंट वेरिफिकेशन नहीं मिला जिसमें कहा गया हो कि कथित सर्च के नतीजे इस तरह से आए हों.'