scorecardresearch
 

सबसे अच्छा टॉयलेट पेपर सर्च करने पर गूगल दिखा रहा पाकिस्तान का झंडा

गूगल पर दुनिया में सबसे अच्छा टॉयलेट पेपर (best toilet paper in the world) सर्च करने पर पाकिस्तान का झंडा रिजल्ट में शो कर रहा है.

Advertisement
X
वायरल हो रही तस्वीर
वायरल हो रही तस्वीर

पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश गुस्से में है. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का इजहार कर रहे हैं. इस बीच माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #besttoiletpaperintheworld हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, गूगल पर दुनिया में सबसे अच्छा टॉयलेट पेपर (best toilet paper in the world) सर्च करने पर पाकिस्तान का झंडा रिजल्ट में शो कर रहा है.

बता दें, पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने ली है. इस आतंकी संगठन का सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में रहता है. इस हमले की साजिश पाकिस्तान के लाहौर और कराची में रची गई थी. इस हमले में हमारे 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. हमले के बाद से पूरा देश गुस्से में है, तो वही बाकी देशों ने भी पाकिस्तान की निंदा की है.

Advertisement

इस बीच गूगल पर किसी ने best toilet paper in the world सर्च किया तो गूगल ने सर्च रिजल्ट में पाकिस्तान का झंडा दिखाना शुरू कर दिया है. इसके थोड़ी देर बाद ही ट्विटर पर #besttoiletpaperintheworld ट्रेंड करने लगा.

यह पहली बार नहीं है, जब Google एल्गोरिदम ने गलत सर्च रिजल्ट दिखाया है. पिछले साल, गूगल पर 'idiot' सर्च करने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तस्वीर दिखा रहा था.

इस मामले पर गूगल के प्रवक्ता ने कहा, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं, हमें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिसमें इस तरह के सर्च में पाकिस्तानी झंडे की तस्वीरें सामने आ रही हों. कई जगहों पर एक मीम वेबसाइट के पुराने स्क्रीनशॉट को लेकर खबर छपी जो हमारे UI पर नहीं है और 2017 की है. हमें ऐसा कोई इंडिपेंडेंट वेरिफिकेशन नहीं मिला जिसमें कहा गया हो कि कथित सर्च के नतीजे इस तरह से आए हों.'

Advertisement
Advertisement