scorecardresearch
 

आइसलैंड के हवाई अड्डे फिर बंद

आइसलैंड के मुख्य हवाई अड्डों को अंतरराष्ट्रीय यातायात के लिए खोलने के एक दिन बाद ही इन्हें फिर से बंद कर दिया गया क्योंकि देश के आकाश में ज्वालामुखी की राख अब भी फैली हुई है.

Advertisement
X

आइसलैंड के मुख्य हवाई अड्डों को अंतरराष्ट्रीय यातायात के लिए खोलने के एक दिन बाद ही इन्हें फिर से बंद कर दिया गया क्योंकि देश के आकाश में ज्वालामुखी की राख अब भी फैली हुई है.

नागरिक उड्डयन प्रशासन की प्रवक्ता जोरडिस गुडमुंड्सडोट्टिर ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को आज रात उड़ान भरने एवं विमानों के उतरने के लिए नहीं खोला जाएगा.’ उन्होंने कहा कि केफ्लाविक का मुख्य हवाई अड्डा घनी राख के कारण सुबह सात बजे ही बंद कर दिया गया जबकि रिक्जाविक हवाई अड्डे को इसके तुरंत बाद बंद किया गया.

Advertisement
Advertisement