आइसलैंड के मुख्य हवाई अड्डों को अंतरराष्ट्रीय यातायात के लिए खोलने के एक दिन बाद ही इन्हें फिर से बंद कर दिया गया क्योंकि देश के आकाश में ज्वालामुखी की राख अब भी फैली हुई है.
नागरिक उड्डयन प्रशासन की प्रवक्ता जोरडिस गुडमुंड्सडोट्टिर ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को आज रात उड़ान भरने एवं विमानों के उतरने के लिए नहीं खोला जाएगा.’ उन्होंने कहा कि केफ्लाविक का मुख्य हवाई अड्डा घनी राख के कारण सुबह सात बजे ही बंद कर दिया गया जबकि रिक्जाविक हवाई अड्डे को इसके तुरंत बाद बंद किया गया.