चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

मैं अब चुनाव नहीं लडूंगी: राबड़ी देवी

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और रेल मंत्री लालू यादव की पत्‍नी राबड़ी देवी ने इंडिया टुडे को दिए एक साक्षात्‍कार में कहा कि वह अब चुनाव नहीं लडना चाहती. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । अन्‍य वीडियो । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को अब राजनीति से चिढ़ होने लगी है, शायद इसीलिए उन्होंने एलान कर दिया कि राजनीति मेरे जैसे सादे इंसान के लिए कांटों की सेज है और आइंदा मुझे कोई चुनाव नहीं लड़ना.

हाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमले बोलने वाली राबड़ी देवी के ये ठंडे तेवर दिखाई दिए देश की नामी पत्रिका इंडिया टुडे से इंटरव्यू में. राबड़ी का कहना है कि वो अब पार्टी का काम करना ज्यादा पसंद करेंगीं, क्योंकि आरजेडी उनके परिवार की तरह है और राजकाज का काम उनके साहेब यानी लालू संभालें.

Advertisement
Advertisement