scorecardresearch
 

पीएसयू अधिकारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी

केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों  के अधिकारियों के वेतन में 50 से 300 फीसदी तक की बढ़ोतरी को सरकार ने मंजूरी दे दी है.

Advertisement
X

केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (सीपीएसई) के अधिकारियों को केंद्र सरकार ने उपहार देते हुए उनके वेतन में 50 से 300 फीसदी तक की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. यह बढ़ोतरी जनवरी 2007 से लागू होगी.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया. द्वितीय वेतनमान संशोधन समिति ने इसकी सिफारिश की थी. कैबिनेट ने 216 चालू केंद्रीय पीएसयू के 2,58,000 बोर्ड स्तरीय अधिकारियों और 20,000 गैर यूनियन वाले सुपरवाइजरी स्टाफ के लिए नए वेतनमान स्तर को मंजूरी दी है.

कैबिनेट ने लाभ कमा रहे पीएसयू के लिए मूल वेतन और महंगाई भत्ते के 30 प्रतिशत के एकसमान फिटमंट को मंजूरी दे दी है. यह एक जनवरी 2007 से लागू होगा। इसी तरह कमजोर और गैर लाभप्रद पीएसयू के लिए फिटमंट 10 से 20 प्रतिशत के बीच होगा.

Advertisement
Advertisement