श्रीनगर में सीआरपीएफ कैंप पर हुए बड़े आतंकी हमले ने सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. आतंकियों ने हमले को अंजाम देने के लिए जो तौर-तरीका इस्तेमाल किया, वह भी लोगों को सकते में डालने वाला है.
इस हमले को आतंकवादियों ने बेहद शातिर तरीके से अंजाम दिया. बुधवार को श्रीनगर बंद का आह्वान किया गया था. बंद के दौरान पत्थरबाज़ी के चलते अफरातफरी मची थी. इसी अफरातफरी का फ़ायदा उठाकर हमलावर शहर में घुस गए.
आतंकियों ने क्रिकेट खिलाड़ियों जैसे कपड़े पहन रखे थे और क्रिकेट के साजो-सामान रखने वाले बैग में हथियार और गोला बारूद छुपा रखे थे. हमले से पहले वे सीआरपीएफ़ कैंप के सामने बाक़ायदा क्रिकेट खेल रहे थे. आतंकियों ने मौका ताड़ते ही अपने नापाक इरादों को अंजाम दे दिया.
हमले का क्रमवार ब्योरा, एक नजर में:
-आतंकी पत्थरबाजी की आड़ में शहर में दाखिल हुए.
-क्रिकेटर की वेश में आए थे आतंकी.
-आतंकियों ने क्रिकेट बैग में हथियार व गोला-बारूद छिपाकर रखा था.
-सीआरपीएफ ग्राउंड पर पहुंचते ही आतंकियों ने किया हमला.
-हमले के दौरान आतंकियों ने हैंड ग्रेनेड फेंके और फायरिंग की.
बहरहाल, श्रीनगर पर हुए हमले ने देश को एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है. केंद्रीय गृह सचिव कह चुके हैं कि आतंकियों ने पाकिस्तान से आने का शक है.