scorecardresearch
 

Holi Special Train List: होली में जाना है UP-बिहार...न हों परेशान, इन 32 ट्रेनों में आसानी से मिलेगा टिकट

Holi Special Trains List: इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने होली के मौके पर 32 स्पेशल ट्रेनों को दौड़ाने का फैसला किया है. इसमें कई वातानुकूलित ट्रेनें भी शामिल हैं.

Advertisement
X
Holi Special Trains List, IRCTC
Holi Special Trains List, IRCTC

होली के मौके पर ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए नॉर्दर्न रेलवे (Northern Railway) ने 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) को चलाने का ऐलान किया है. रेलवे ने इन ट्रेनों की रूट्स की जानकारी भी दी है. रेलवे के मुताबिक ये ट्रेनें होली के मौके पर 430 फेरे लगाकर लोगों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाएगी. ये ट्रेनें नई दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, पटना, सहारनपुर, पुणे, कटरा, बठिंडा और बरौनी समेत कई शहरों के लोगों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचने में मदद करेंगी.

esgl_xzu4aafxb6_030320124844.jfif

इंडियन रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक होली से दो दिन पहले यानी 8 मार्च को ज्यादा भीड़ होगी. बता दें कि होली 10 मार्च यानी सोमवार को होली का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में ज्यादा संख्या में लोग शनिवार और रविवार को अपने गंतव्य स्थल तक जाने के लिए निकलेंगे. वहीं, जो लोग शनिवार और रविवार को जाएंगे वो बुधवार को फिर वापस भी लौटेंगे. ऐसें में रेलवे ने 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को इन दिनों में दौड़ाने का फैसला किया है.

Advertisement

holi-train-special_030320124854.jpg

> इन ट्रेनों में नई दिल्ली से बरौनी और बरौनी से नई दिल्ली रूट के लिए ट्रेन नंबर 04404 और 04403 चलाने का ऐलान किया है.

> आनंद विहार से पटना और पटना से आनंद विहार रूट पर 04022-04021 नंबर की वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

> आनंद विहार से गया और गया से आनंद विहार रूट पर 04044-04043 नंबर की स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

> निजामुद्दीन से पुणे और पुणे से निजामुद्दीन रूट पर 04418-04417 नंबर की वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

> चंडीगढ़ से गोरखपुर और गोरखपुर से चंडीगढ़ रूट पर 04924-04423 नंबर की स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

> गाजियाबाद से अलीगढ़ और अलीगढ़ से गाजियाबाद रूट पर 04442-04441 नंबर की ईएमयू स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

> आनंद विहार से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से आनंद विहार रूट पर 04401-04402 नंबर की वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

> लखनऊ से कोलकाता और कोलकाता से लखनऊ रूट पर 04206-04205 नंबर की स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

holi-train-special1_030320124905.jpg

इनमें कई ट्रेनों को 2 मार्च से ही शुरू कर दिया गया है. नॉर्दन रेलवे की तरफ से जारी बयान में इन ट्रेनों के चलाने का ऐलान किया गया और कहा गया कि होली के मौके पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement