Holi 2019: होली पर प्रियंका गांधी की शायरी वाली बधाई, लिखा- बरसे विसाल का रंग
aajtak.in | 26 मार्च 2019, 6:19 PM IST
आज पूरे हिंदुस्तान में रंगों के त्योहार होली को बड़े उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सुबह से ही लोग गुलाल लगाते और रंग खेलते नजर आ रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति ने कहा है कि होली के शुभ अवसर पर भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. रंगों का त्योहार होली वसंत और समाज में सौहार्द का उत्सव होता है. मेरी कामना है कि यह उत्सव सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाने वाला हो.
3:03 PM (6 वर्ष पहले)
प्रियंका गांधी ने शायरी लिखकर दी होली की बधाई
Posted by :- Javed Akhtar
प्रियंका गांधी वाड्रा ने शायरी लिखकर देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, 'अबीर की खुशबू गुलाल का रंग, बरसना चाहिए होली के दिन विसाल का रंग, आज का दिन हंसी और खुशियों भरा हो, होली की आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'
1:31 PM (6 वर्ष पहले)
होली की बधाई के साथ सीएम योगी पर हमला
Posted by :- Javed Akhtar
मायावती ने ट्विटर पर होली की बधाई देते हुए लिखा कि रंगों के पर्व होली की देशवासियों व खासकर यूपी में सर्वसमाज को हार्दिक बधाई. होली की शुभकामनाओं के साथ मायावती ने वोट के अमूल्य अधिकार का इस्तेमाल करने के संवैधानिक दायित्व को भी जरूर निभाने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के दो साल के कार्यकाल पर तंज कसा. उन्होंने लिखा, 'बीजेपी का दावा कि यूपी 2 वर्षों में दंगा-मुक्त रहा अर्द्धसत्य. इस दौरान बीजपी के सभी महार्थी मंत्री व नेतागण आदि अपने उपर से जघन्य आपराधिक मुकदमे हटाने में ही ज्यादा व्यस्त रहे. मॉब लिंचिंग आदि को क्यों भूल गये जिससे देश शर्मसार हुआ और अन्ततः माननीय कोर्ट को दखल देना पड़ा.'
8:37 AM (6 वर्ष पहले)
राहुल गांधी ने दी बधाई
Posted by :- Javed Akhtar
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने होली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि आपको और आप के परिवार को होली के पावन अवसर पर मेरी और मेरे समस्त कांग्रेस जन की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं. राहुल ने ट्वीट में लिखा कि होली का यह त्यौहार आपके जीवन को खुशीयो के रंग से सराबोर कर दे, मेरी ईश्वर से यही कामना है.
8:36 AM (6 वर्ष पहले)
पीएम मोदी ने दी बधाई
Posted by :- Javed Akhtar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली की बधाई देते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हमारी एकता और सद्भावना के रंग को और प्रगाढ़ करे.'
7:55 AM (6 वर्ष पहले)
पुलवामा के शहीदों के सम्मान में होली नहीं मनाएंगे केजरीवाल
Posted by :- Ram Krishna
पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के सम्मान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होली नहीं मनाने का फैसला लिया है. आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 कर्मियों के सम्मान में होली का त्यौहार नहीं मनाएंगे.’
7:50 AM (6 वर्ष पहले)
होलिका दहन में आतंकी मसूद अजहर का पुतला फूंका
Posted by :- Ram Krishna
इससे पहले लोगों ने होलिका दहन किया. इस दौरान कुछ इलाकों में होलिका दहन में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का पुतला फूंका गया. इसके अवावा कई नेताओं ने पुलवामा आतंकी हमले के चलते होली नहीं मनाने का फैसला किया है.