महाराष्ट्र के मालेगांव में हुए बम धमाकों के पीछे हिन्दू जागरण मंच के होने की बात सामने आई है. महाराष्ट्र के आतंक निरोधी दस्ते के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. इस खबर के आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय काफी सक्रिय हो गया है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा है कि अगर राज्य चाहे, तो सीबीआई से भी इसकी जांच कराई जा सकती है. मालेगांव ब्लास्ट में हिन्दू जागरण मंच का नाम उछलने के बाद बजंरग दल और हिन्दू जागरण मंच पर बैन की मांग तेज हो गई है. गौरतलब है कि इन धमाकों में हिन्दू संगठनों के हाथ होने की बात पहले भी होती रही है.