scorecardresearch
 

युद्धविराम उल्लंघन पर हाईलेवल मीटिंग में लिए जाएंगे कड़े फैसले

पाकिस्तान की हरकतों को लेकर एक हाईलेवल मीटिंग शनिवार (12 जनवरी) होने वाली है. यह मीटिंग गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बुलाई है. इस अहम बैठक में आर्मी चीफ, रक्षा सचिव और डीजीएमओ से चर्चा की जाएगी. समझा जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्तान से जुड़ी रणनीति को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

Advertisement
X
सुशील कुमार शिंदे
सुशील कुमार शिंदे

पाकिस्तान की हरकतों को लेकर एक हाईलेवल मीटिंग शनिवार (12 जनवरी) होने वाली है. यह मीटिंग गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बुलाई है. इस अहम बैठक में आर्मी चीफ, रक्षा सचिव और डीजीएमओ से चर्चा की जाएगी. समझा जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्तान से जुड़ी रणनीति को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

वहीं, युद्धविराम उल्लंघन पर भारत की ओर से पाकिस्तान को फ्लैग मीटिंग का प्रस्ताव दिया गया है. हालांकि पाकिस्तान की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं आया है. हालांकि पाकिस्तान की ओर से दोनों देशों के बीच बस सेवा बहाली पर आज कोई सकारात्मक फैसला लिए जाने की संभावना है.

पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम उल्लंघन किए जाने और भारतीय सेना के दो जवानों की बर्बर हत्या के मामले को सरकार और सेना बहुत गंभीरता से ले रही है. इसी के संदर्भ में शनिवार को होने वाली बैठक में वायुसेना और नौसेना चीफ से भी चर्चा की संभावना है.

पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही गुस्ताखी पर पूरा देश गुस्से में है. सरकार पर देश के भीतर राजनीतिक दबाव भी बना है. ऐसे में पाक को लेकर कुछ सख्त फैसले इस बैठक में लिए जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement