मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि गोवा में अगले दो दिन में भारी बारिश होगी जिससे भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रविवार को मडगांव में होने वाले तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर संकट के बादल मंडराने लग गये हैं.
मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार रविवार और सोमवार को यहां भारी बारिश होगी तथा कल तापमान गिरकर 23 डिग्री और सोमवार को 22 डिग्री पर पहुंच जाएगा.
मैच के आयोजकों ने अभी चुप्पी साध रखी है क्योंकि बारिश के कारण इस मैच के भी धुलने के पूरे आसार बन गये हैं. भारत अभी तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है. कोच्चि में पहला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा मैच भारत ने जीता था.