scorecardresearch
 

इच्छाधारी की पुलिस रिमांड पर आज सुनवाई

सेक्स रैकेट चलानेवाले इच्छाधारी बाबा उर्फ राजीव रंजन द्विवेदी को रिमांड पर लेने की पुलिस की अर्जी पर आज दिल्ली की अदालत मे सुनवाई होगी. बाबा को दिल्ली पुलिस ने रिमांड पर लेने के लिए बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था.

Advertisement
X

सेक्स रैकेट चलानेवाले इच्छाधारी बाबा उर्फ राजीव रंजन द्विवेदी को रिमांड पर लेने की पुलिस की अर्जी पर आज दिल्ली की अदालत मे सुनवाई होगी. राजीव रंजन द्विवेदी को दिल्ली पुलिस ने रिमांड पर लेने के लिए बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था. हालांकि सुनवाई एक दिन के लिए टल गई.

अदालत ने पुलिस को कस्टडी के लिए दी गई अर्जी की एक कॉपी बचाव पक्ष को देने को कहा. इच्छाधारी बाबा फिलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है. पुलिस के मुताबिक राजीव रंजन द्विवेदी छंटा हुआ अपराधी है. इससे बरामद डायरी से इसकी संपत्ति और काले धंधे के बारे में कई अहम खुलासे हुए हैं. लेकिन अब खुद को बेकसूर बता रहे बाबा की दलील है कि ये सब पुलिस का बुना हुआ जाल है.

उधर पुलिस का दावा है कि इच्छाधारी बाबा के तार चित्रकूट में मारे गए डकैत ददुआ से भी जुड़े थे. ढोंगी बाबा इच्छाधारी संत उर्फ़ भीमानंद महाराज चमरौन्हा चित्रकूट वाले की संपत्ति और स्थानीय शुभचिंतको का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस के पांच सदस्सीय दल ने चित्रकूट पंहुच कर छान बीन शुरू कर दी है. पुलिस की टीम ने चित्रकूट जनपद के चमरौन्हा गाँव में बाबा के निर्माणाधीन आश्रम और घर पंहुच कर उसकी संपत्ति, जमीन और आय के श्रोतों के बारे में जानकारी हासिल की.

Advertisement

इस सिलसिले में उसके पिता से भी पूछताछ की गई. पुलिस टीम ने बाबा के सभी अड्डों की फोटो लेने के साथ साथ गाँव वालों से भी उसके काम धंधे के बारे में जानकारी ली.

ढोंगी बाबा की डायरी में बाकायदा 10 करोड़ के हिसाब-किताब हैं. इतना नहीं ढोंगी बाबा को उम्मीद थी कि विदेशों में आश्रम बना कर वो 100 करोड़ तक बना सकता है. तमाम खुलासों के बाद अब पुलिस बाबा पर मकोका लगाने की तैयारी कर रही है.

हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और. पुलिस के मुताबिक कुछ इसी तर्ज पर इच्छामूर्ति स्वामी परमानंद उर्फ राजीव रंजन द्विवेदी अपना काला कारोबार चला रहा था. गौरतलब है कि गिरफ्तारी के बाद जब इस बाबा की हकीकत सामने आने लगी तो पुलिस के भी होश उड़ गए. यकीन करना मुश्किल था कि जिस मंदिर में भगवान की पूजा हो रही हो, वहीं जिस्मफरोशी का अड्डा भी था.

बाबा ने देश भर में फैला रखा था सेक्स रैकेट का नेटवर्क. संत का रूप धरे ये बाबा इतना शातिर था कि इसके जाल में जो एक बार फंस जाए, उसके लिए बाहर निकल पाना नामुमिकन था.

Advertisement
Advertisement