हरियाणा के लिए अलग शिरोमणि गुरूद्वारा (एसजीपीसी) की मांग कर रहे सिख नेताओं ने मुख्यमंत्री बी एस हुड्डा से मामले पर गौर किये जाने के आश्वासन मिलने के दावे के बाद कुरूक्षेत्र के प्रतिष्ठित छवीं पातशाही गुरूद्वारा को खाली कर दिया.
मुख्यमंत्री से मिला आश्वासन
इससे पहले अलग एसजीपीसी की मांग करते हुए स्वनियुक्त हरियाणा एसजीपीसी के अध्यक्ष जगदीश सिंह झिंदा ने छवीं पातशाही गुरूद्वारा की जिम्मेदारी संभाल ली थी और इस दौरान उन्हें गुरूद्वारा के मौजूदा पदाधिकारियों से किसी प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा. हरियाणा एसजीपीसी के सूत्रों ने दावा किया कि मुख्यमंत्री से यह आश्वासन मिलने के बाद कि एक नवंबर से पहले हरियाणा में सिखों के लिए अलग संस्था का गठन कर दिया जाएगा, झिंगा गुरूद्धारा छोड़ने पर राजी हो गए.