scorecardresearch
 

राष्ट्रगान पर खड़े न होने पर दिव्यांग को कहा पाकिस्तानी, दी गालियां

पीड़ित अरमान अली ने मीडिया तो बताया कि, "मैं विकलांग हूं. अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सकता. इसी कारण मल्टीप्लेक्स में राष्ट्रगान के दौरान मैं बैठा हुआ था. इसी बीच मैंने सुना कि मेरे पीछे बैठे कुछ लड़के मुझे पाकिस्तानी कहने लगे. यही नहीं, उन्होंने मुझे भद्दी गालियां भी दी."

Advertisement
X
पीड़ित अरमान अली.
पीड़ित अरमान अली.

असम में एक विकलांग को कुछ युवाओं ने इसीलिए भद्दी गालियां दी, क्योंकि वह राष्ट्रगान के लिए खड़ा नहीं हो सका. मामला गुवाहाटी का है. यहां सोमवार को एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने आए अरमान अली को कुछ युवाओं ने राष्ट्रगान पर खड़े न हो पाने पर गंदी गालियां तो दी ही, बल्कि पाकिस्तानी भी कहा.

पीड़ित अरमान अली ने मीडिया तो बताया कि, "मैं विकलांग हूं. अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सकता. इसी कारण मल्टीप्लेक्स में राष्ट्रगान के दौरान मैं बैठा हुआ था. इसी बीच मैंने सुना कि मेरे पीछे बैठे कुछ लड़के मुझे पाकिस्तानी कहने लगे. यही नहीं, उन्होंने मुझे भद्दी गालियां भी दी."

चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया से करेंगे शिकायत

अली ने आगे कहा कि, "मैं इस घटना से बेहद आहत हैं. इसके पहले आजतक मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ. मैं इस बारे में चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया को लिखुंगा. उन्होंने कहा कि शायद सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं पता होगा कि हमारे देश में किस तरह माहौल खराब हो रहा है. विकलांग सुरक्षित नहीं है."    

Advertisement
Advertisement