दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने शुक्रवार को बहुप्रतिक्षित लाइन पर परीक्षण परिचालन शुरू कर दिया गया, जिससे दिल्ली से गुड़गांव के बीच जल्द ही यात्रा अधिक आरामदायक हो जायेगी.
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एस जयपाल रेड्डी और हरियाणा के मुख्यमंत्री भुपेन्दर सिंह हुड्डा ने हुडा सिटी सेन्टर मेट्रो स्टेशन से झंडी दिखाकर मेट्रो ट्रेन का ट्रायल परिचालन शुरू किया. दिल्ली मेट्रो ने उम्मीद जतायी है कि हुडा सिटी सेन्टर से मई के पहले पखवाड़े में कुतुब तक और जून में यह सेवा बढ़ कर जहांगीरपुरी तक हो जायेगी.
इस परीक्षण परिचालन में मेट्रो करीब 11 किलोमीटर लंबी दूरी तय करेगी, जिसमें हुडा सिटी सेन्टर, इफ्को चौक, एमजी रोड, सिकंदरपुर, गुरु द्रोणाचार्य, अर्जनगढ़, घिटोरनी और सुल्तानपुर स्टेशन आयेंगे. हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार की योजना फीडर बस सेवा शुरू करने की है जिससे मेट्रो का उपयोग करने वालों को सुविधा होगी.
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री जयपाल रेड्डी ने कहा कि शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर भी उचित ध्यान देने की आवश्यकता है. इस समय देश का 30 फीसदी भूभाग शहरी क्षेत्र में आता है और कुछ वर्षों के बाद यह बढ़कर 50 फीसदी हो जायेगा. रेड्डी ने कहा कि फरीदाबाद और बहादुरगढ़ तक मेट्रो ट्रेन चलाने का प्रस्ताव विचाराधीन है. इसके अलावा आईएमटी मानेसर के प्रस्ताव पर भी विचार किया जायेगा.