scorecardresearch
 

दिवाली से पहले अहमदाबाद में 10 जिंदा देसी बम मिलने से हड़कंप

दिवाली से महज एक पखवाड़े पहले अहमदाबाद के दरियापुर इलाके में 10 जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया. ये बम दरियापुर इलाके के तंबू चौकी के पास आये कचरे के डिब्बे के पास से बरामद हुए हैं. अचानक कचरे के ढेर से मिले इन बमों ने सुरक्षा एजेंसियों की भी चिंता बढ़ा दी है.

Advertisement
X
बरामद देशी बम
बरामद देशी बम

दिवाली से महज एक पखवाड़े पहले अहमदाबाद के दरियापुर इलाके में 10 जिंदा देसी बम मिलने से हड़कंप मच गया. ये बम दरियापुर इलाके के तंबू चौकी के पास आये कचरे के डिब्बे के पास से बरामद हुए हैं. अचानक कचरे के ढेर से मिले इन बमों ने सुरक्षा एजेंसियों की भी चिंता बढ़ा दी है.

मामले की सूचना मिलते ही मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने जब जांच किया, तो देसी तंबाकू के डिब्बे में विस्फोटक मिला. यह विस्फोटक पटाखा बनाने में इस्तेमाल होता है. अहमदाबाद के जिस दरियापुर इलाके से ये विस्फोटक बरामद हुए हैं, वह बेहद संवेदनशील माना जाता है. यहां साल 2002 के दंगों के दौरान काफी दहशत का माहौल था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे के समय अहमदाबाद से इतनी संख्या में जिंदा बम मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं. शनिवार को जब पुलिस को जिंदा बम बरामद हुए, तो उसने आनन-फानन में एफएसएल और बॉम्ब स्क्वाड के साथ जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक ये बम दिवाली से पहले इलाके में दहशत फैलाने के लिए फेंके गए थे. हालांकि इन बम की विस्फोटक क्षमता इतनी ज्यादा नहीं है कि इनके धमाके से लोगों की जान चली जाए.

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर से त्योहारों के मद्देनजर किसी भी वारदात को लेकर सुरक्षा बल चौकन्ना हो गए हैं. सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई. दिवाली पर आतंकी हमले को लेकर भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे रेलवे स्टेशन, मॉल और मेट्रो में भी सुरक्षा कड़ी की जा रही है. कई संवेदनशील जगहों को भी चिन्हित किया गया हैं.

Advertisement
Advertisement