scorecardresearch
 

दिल्ली: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का घेराव, पुलिस और टीचरों के बीच धक्का-मुक्की

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर के बाहर शनिवार सुबह टीचरों ने प्रदर्शन किया. सिसोदिया का घेराव कर रहे टीचर और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

Advertisement
X
अस्थाई टीचरों ने किया डिप्टी CM का घेराव
अस्थाई टीचरों ने किया डिप्टी CM का घेराव

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर के बाहर शनिवार सुबह अस्थाई टीचरों ने प्रदर्शन किया. सिसोदिया का घेराव कर रहे टीचर और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. हालत इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को प्रदर्शनकारी टीचरों के बीच से सिसोदिया को छुड़ाना पड़ा.

बता दें कि ये अस्थायी टीचर अपनी नौकरी स्थायी करने की मांग कर रहे हैं. यह मामला काफी समय से चला आ रहा है और इसे लेकर पहले भी कई बार विरोध-प्रदर्शन हो चुका है.

नाराज टीचरों के बीच से सिसोदिया को निकालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री सिसोदिया को रोकने के लिए कुछ टीचर उनकी कार के आगे सड़क पर बैठ गए, हालांकि पुलिस ने सबको वहां से हटा दिया.

टीचरों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि कम सैलरी में घर चलाना कितना मुश्किल है, ये डिप्टी सीएम को नहीं पता.

Advertisement
Advertisement