scorecardresearch
 

गरीबों के लिए 25 लाख टन अनाज जारी

उच्चतम न्यायालय की फटकार के बाद गुरुवार को केंद्र ने गरीबों में वितरण के लिए राज्यों को 25 लाख टन अतिरिक्त अनाज आवंटित करने का निर्णय किया.

Advertisement
X

उच्चतम न्यायालय की फटकार के बाद गुरुवार को केंद्र ने गरीबों में वितरण के लिए राज्यों को 25 लाख टन अतिरिक्त अनाज आवंटित करने का निर्णय किया.

उच्चतम न्यायालय का कहा था कि सरकारी भंडार में अनाज को सड़ाने की बजाय उसे गरीबों में बांट दिया दिया जाना चाहिए. न्यायालय ने बाद में स्पष्ट किया है कि यह उसका निर्णय है न कि सुझाव लेकिन यह खाद्यान्न गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों (बीपीएल) के लिए निर्धारित दर पर वितरित की जायेगी न कि मुफ्त.

खाद्य पर मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) की गुरुवार शाम यहां एक बैठक के बाद कृषि एवं खाद्य मंत्री शरद पवार ने संवाददाताओं से कहा कि इस मुद्दे पर जब तक कोई अंतिम निणर्य नहीं कर लिया जाता, सरकार एक अंतरिम और तदर्थ उपाय के तहत राज्य सरकारों को और 25 लाख टन गेहूं तथा चावल जारी कर रही है.

Advertisement

पवार ने कहा कि यह अतिरिक्त अनाज गरीबी की रेखा से नीचे के परिवारों के लिए आवंटित किए जाने वाले अनाज के मूल्य पर ही जारी किए जाएगा.

Advertisement
Advertisement