scorecardresearch
 

आईपीएल के फ्रैंचाइजी के रिकार्ड की जांच कर रही है सरकार

कंपनी मामलों के मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वह आईपीएल विवाद पर आंखें मूंद नहीं सकता और सभी फ्रैंचाइजी के रिकार्ड की जांच की जा रही है. कंपनी मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने बताया, ‘हम आईपीएल विवाद पर अपनी आंखें मूंद नहीं सकते. हम अपनी ओर से वित्तीय जांच-पड़ताल कर रहे हैं.’

Advertisement
X

कंपनी मामलों के मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वह आईपीएल विवाद पर आंखें मूंद नहीं सकता और सभी फ्रैंचाइजी के रिकार्ड की जांच की जा रही है. कंपनी मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने बताया, ‘हम आईपीएल विवाद पर अपनी आंखें मूंद नहीं सकते. हम अपनी ओर से वित्तीय जांच-पड़ताल कर रहे हैं.’

एसोचैम के एक कार्यक्रम के दौरान खुर्शीद ने कहा, ‘रिकार्ड हमारे पास उपलब्ध हैं और हम इसकी जांच कर रहे हैं. साफ तौर पर कहूं तो वित्त मंत्रालय द्वारा जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आए हैं हम जो जरूरी होगा वह करेंगे.’ उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि क्या ‘आईपीएल फ्रैंचाइजी के इक्विटी ढांचे अनिश्चितता है या नहीं. अगर कोई विसंगति होगी तो हम उसे देखेंगे.’

उल्लेखनीय है कि कंपनी मामलों के मंत्रालय ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को बोली प्रक्रिया, स्वेट इक्विटी, सहमति पत्र और फ्रैंचाइजी समझौता सहित आईपीएल फ्रैंचाइजी पर सभी विवरण एक सप्ताह के भीतर एकत्र करने का मंगलवार को निर्देश दिया.

कोच्चि आईपीएल फ्रैंचाइजी के स्वामित्व को लेकर उठे विवाद के बाद मंत्रालय ने यह जांच शुरू की. कोच्चि आईपीएल में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले रेंदावू स्पोर्ट्स वर्ल्ड ने 19 प्रतिशत हिस्सेदारी सुनंदा पुष्कर को दे दी थी. पुष्कर के करीबी मित्र शशि थरूर को आरोपों के चलते केन्द्रीय मंत्रिपद से इस्तीफा देना पड़ा. थरूर पर आधिकारिक स्थिति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया.

Advertisement
Advertisement